रितेश गुप्ता@थांदला
कोरोना वायरस से लड़ाई एवं आमजन को सुरक्षित रखने के आपके कर्तव्य के साथ में आप लोगों का सुरक्षित रहना और भी अधिक आवश्यक है। आमजन की सुरक्षा के साथ , आप स्वयं भी सुरक्षित रहने की समस्त सावधानियों बरतेंगे । उक्त बातें डॉ विनोद मिश्रा ने थांदला थाना परिसर में एसडीओपी एमएस गवली, थाना प्रभारी मीणा, एसआई जगदीश नायक, एस आई सेन, व समस्त थाने के पुलिसकर्मियों को बताई। जिले के समस्त पुलिस थाने व चौकियों पर पुलिस बल को कोरोना वायरस से बचाव एवं उससे सुरक्षा के उपाय बताने हेतु टीम बनाई गई है । जिसके दौरान डॉ मिश्रा ने बताया की ड्यूटी के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों से मिलते समय मास्क अवश्य लगाएं , हाथों में ग्लव्स पहने , या यथासंभव उन से कुछ दूरी बनाकर रखें । अपनी ड्रेस को भी बदलते रहे। ड्यूटी के दौरान कई बार अपने हाथों को धोएं सेनीटाइज करें । उक्त समझाइश देने पहुंचे दल में पुलिस हॉस्पिटल झाबुआ के डॉक्टर मधुरसिंह चौहान, आरक्षक 174 सीताराम, 109 दिनेश, 154 प्रधान आरक्षक विजय उपस्थित रहे ।
)