पुलिस चौकी परिसर में हुई शांति की बैठक : चौकी प्रभारी ने त्योहारों को कोरोना प्रोटोकॉल के तहत मनाने की दी हिदायत

0

अर्पित चोपड़ा, खवासा

पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता के निर्देश अनुसार आगामी त्योहारों के मद्देनजर खवासा पुलिस द्वारा पुलिस चौकी परिसर में शांति समिति और ग्राम सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। आगामी त्यौहार भगोरिया, होली, धुलेंडी, रंगपंचमी आदि को लेकर आयोजित बैठक में चौकी प्रभारी सुशील पाठक ने कहा कि आगामी सारे त्योहार शांति और सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाए। चौकी प्रभारी पाठक ने ग्रामवासियों से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने और मास्क का उपयोग करने, भगोरिया के दिन गेर 3 बजे पहले समाप्त करने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की। उपस्थितजनों ने भगोरिया हाट में हुड़दंग करने वालों से सख्ती से निपटने, बेहतर यातायात, मुख्य चौराहे पर अतिक्रमण कर यातायात बाधित करने वालों को हिदायत देने, मास्क नहीं लगाने वालों पर चलानी कार्यवाही करने के सुझाव दिए जिस पर चौकी प्रभारी ने शीघ्र अमल कर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। चौकी प्रभारी ने कहा कि हुड़दंग मचाने, शराब पीकर व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।बैठक में सरपंच रमेश बारिया, नन्दलाल मेण,भाजपा मंडल अध्यक्ष तोलसिंह गणावा, गोपाल चौहान, जनपद उपाध्यक्ष राजेन्द्र भगत, कमलेश पटेल, हीरालाल पटेल, मुकेश हांडीकुंडी, धनराज चौहान, कांतिलाल डेरिया, कांतिलाल वागरेचा, कमलेश भटेवरा, संतोष लोहार, केशव सोलंकी, कैलाश खेर, जयेश रावत, मुकेश पटेल, बंटी दरबोडिया, संदीप वागरेचा, प्रधान आरक्षक छतर सिंह रावत, आरक्षक पुखराज गुर्जर, पवन जमरा, अनिल चौहान, भूरसिंह आदि उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.