पुलिस का नवाचार ; पैदल भ्रमण कर जनता से रूबरू हो रही पुलिस

- Advertisement -

 अर्पित चोपड़ा @खवासा

ग्रामवासियों की समस्याओं से रूबरू होने एवं जनता और पुलिस के मध्य मित्रवत व्यवहार स्थापित करने के उद्देश्य को लेकर खवासा पुलिस नवाचार कर रही है। स्थानीय पुलिस प्रतिदिन शाम को कस्बे का पैदल भ्रमण कर रही है। भ्रमण के दौरान पुलिस जनता से रूबरू होकर उनकी समस्या जान रही है। पुलिस के इस नवाचार को लेकर ग्राम में भी सकारात्मक प्रतिक्रिया हो रही है। ग्रामवासियों का कहना है कि पुलिस के पैदल भ्रमण से असामाजिक तत्वों में पुलिस का खौफ पैदा होगा वहीं आम जनता बेखौफ होकर पुलिस से संवाद कर पाएगी। पुलिस चौकी प्रभारी सुशील पाठक एवं सउनि महावीर वर्मा ने बताया कि पुलिस का प्रयास है कि जनता और पुलिस के मध्य बेहतर संबंध स्थापित हो। चौकी प्रभारी सुशील पाठक के साथ सउनि महावीर वर्मा, बीएस पंवार, सराफत पठान, विजेंद्र यादव एवं स्थानीय स्टॉफ पैदल भ्रमण में भाग ले रहे है।