कोरोना वॉरियर्स डॉ.रौनक जैन रतलाम के शासकीय मेडिकल कॉलेज में दे रहे निरंतर सेवाएं.किया गौरवान्वित

0

रितेश गुप्ता, थांदला
कोरोना संक्रमण के काल में नगर के युवा डॉक्टर रौनक जैन रतलाम के शासकीय मेडिकल कालेज में निरन्तर अपनी सेवांए दे रहे है। छाती रोग विशेषज्ञ होने से एवं कोरोना संक्रमण के दस दौरा में अहम भूमिका निभा कर अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे है। डिप्टी कलेक्टर शिराली जैन, डॉ.रौनक जैन के निर्देशन में जिला योग प्रभारी दुबे मरीजों को नियमित सुबह 6 से 7 बजे प्राणायाम भी करवा रहे है।

विगत 10 मई से यही क्रम जारी है। छाती रोग से एमडी अरबिंदो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल से 2018 में कम्पिलट कर चुके। डॉ.रौनक प्रतिदिन अन्य डाक्टर्स के साथ मिलकर दिन में तीन बार मरीजों की काउंसलिग कर रहे है। जिसके परिणाम स्वरुप वर्तमान में रतलाम में कोरोना मरीजों उपचार प्राप्त कर घर को लौट रहे है। डॉ. रौनक जैन के पिता नंदन जैन बीते कई वर्षो से थांदला नगर में प्रायवेट क्लीनिक के माध्यम से नगर को सेवाएं दे रहे है। पिता डॉ.नंदन जैन एवं माता सरोज जैन से इस कोरोना काल में फोन पर चर्चा होती है जबकि बीते 2 माह में एक भी मुलाकात नही कर पाये है। जबकि उनकी पत्नी शिखा जैन व 8 माह के बच्चे से भी क्वॉरेंटाइन पीरियड में ही मुलाकात हो पाती है जिसमें भी सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहती है। नियमानुसर डॉॅक्टर्स को 15 दिन तक ड्यूटी देना होती व उस दौरान परिजनों से अलग शासन द्वारा निर्धारित स्थानों एवं होटलों मे रहकर सेवाओं को देना होता है। इन कठिन परिस्थितियों में परिवार से दूर कोराना संकट के इस दौर में कोरोना वारियर्स बनें नगर के युवा डॉ.रौनक जैन कि सेवाओं पर नगर को गर्व है समस्त नगरवासियों एवं परिजनों सराहना कर थांदला कस्बे का नाम रतलाम जिले में रोशन करने पर बधाई दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.