कैथोलिक डायसिस की ‘आदिवासी छोरा नी कलाकारी’ में बनाई रोचक चीजे

- Advertisement -

रितेश गुप्ता, थांदला
कैथोलिक डायसिस झाबुआ की ओर से एक दिवसीय आदिवासी छोरा नी कलाकारी का आयोजन पांचखेरिया गांव के सादडिय़ा फलिया प्राथमिक विद्यालय में आयोजित किया गया। इस आयोजन में तीन स्कूलों के विद्यार्थियों व शिक्षकों ने भाग लिया ंजिनमें बच्चों द्वारा अलग-अलग आकर्षक कलाकृति का प्रदर्शन किया गया। जिनमें लोकल वस्तुओं से पाठशाला, घर-गाड़ी एवं कबाड़ से जुगाड़ से रोचक चीजों का निर्माण किया। लोग देखकर बच्चों की कलाकारी की सरहना की। इस कार्यक्रम में उपस्थित पांचखेरिया की सरपंच रमीला कटारा और प्रावि तीनों स्कूल के शिक्षक भूरा चरपोटा, पीटर कटारा, गोविन्द बसेर, प्रकाश कटारा, निलेश निनामा, गौतम मेड़ा, कमलसिंह कटारा, जवानसिंह बारिया एवं कैथोलिक डायसिस झाबुआ की ओर से सिस्टर हर्षा एवं एनईजी फायर की टीम मौजूद रही।
)