कृष्ण जन्माष्टमी पर थांदला में हुई मटकी फोड़ प्रतियोगिताएं

May

thandla 3 thandla 6thandla 4झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
कृष्ण जन्माष्टमी पर पूरे नगर में धार्मिक आयोजनों एवं मटकी फोड़ प्रतियोगिताएं हुई एवं पूरा नगर आलकी के पालकी जय कन्हैयालाल के स्वर में गूंज उठा। अवसर पर नगर के कृष्ण मंदिरों बांके बिहारी मंदिर, सांवरिया सेठ मंदिर, चारभुजा नाथ मंदिर, श्री बड़े गणेश मंदिर, अष्ट हनुुमान मंदिर नरनारायण मंदिर, शांति आश्रम में बाल कृष्ण का आकर्षक श्रंृगार किया गया एवं रात 12 बजे महाआरती उतारी गई। श्रीबांके बिहारी मंदिर पर भाबरा की भजन मंडली द्वारा श्रीकृष्ण के भजनों की मनमहोक प्रस्तुति दी गई। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं द्वारा कृष्ण जन्मोत्सव में शामिल हुए। नगर के मठ वाला कुआं चौराहे पर आजाद युवा मित्र मंडल द्वारा मटकी फोड़ प्रतियोगिता एवं बाल कृष्ण सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमे मटकी फोड़ प्रतियोगिता मे हेप्पी स्पोट्र्स क्लब झापादरा ने अपने प्रथम प्रयास में ही मटकी फोड़ प्रतियोगीता जीती। विजयी टिम के सदस्य कैलाश डामोर, मुकेश मईड़़, सुनील चरपोटा, निलेश, सुरदेश, प्रकाश, विक्रम, सावन डामोर, राकेश डामोर, गौरव को आयोजन के अतिथि विधायक कलसिंह भाबर, मार्केटिंग सोसायटी अध्यक्ष फकीरचन्द्र राठौड़, नीरज भट्ट के द्वारा 11 हजार के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया। साथ ही बाल कृष्ण सज्जा प्रतियोगिता में बच्चों द्वारा बाल कृष्णा के रुप मे श्रंगारित हुए। आजाद युवा मित्र मंडल के संजय भाबर ने बताया कि तीन हजार रुपए के प्रथम पुरस्कार के सुधीर शर्मा को, 1100 रुपए द्वितीय पुरस्कार रिया प्रशांत उपाध्याय को एवं 751 रुपए का तृतीय पुरस्कार अवनी कारीगर को दिया गया, सभी प्रतिभागी बच्चों को सांत्वना पुरस्कार देकर प्रोत्साहित भी आजाद युवा मित्र मंडल द्वारा किया गया। हिंदू जागरण मंच द्वारा आजाद चौक पर आयोजित मटकी फोड़ प्रतियोतिगता में जय हो क्लब सेमलपाड़ा की टीम ने मटकी फोड़ प्रतियोगिता में विजय हुई। विजेता टीम के पप्पू डामोर एवं टीम को डा. देवेन्द्र भिमावत, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सह शारीरिक प्रमुख रुस्तम सिंह चरपोटा, विक्रम भदाले व दलिप डामोर, धर्मजागरण संयोजक कलसिंह भूरिया, ब्रजवासी सामाज के नन्नु भाई पटेल का स्वागत कर अतिथियों द्वारा 5100 रुपए के नगर पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता को देखने के लिये बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं नगरवासी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन तहसील बौद्धिक प्रमुख नितिन डामर ने किया। नगर के गली मोहल्लों मे भी बच्चों के लिये दही हांडी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पुरानी पोस्ट ऑफिस चौराहे पर आयोजित दही हांडी प्रतियोगिता मे बच्चों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। आखों में पट्टी बांधकर बच्चों ने दही हांडी फोड़ी।