कृष्ण भक्ति में झूमे भक्त

- Advertisement -

hrtrझाबुआ लाइव के लिए परवलिया से हरीश पंचाल की रिपोर्ट-
जन्माष्टमी का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया विशेषकर रणछोड़ राय मन्दिर पर जो छोटे डाकोर जी के नाम से प्रसिद्ध है। यहां भगवान रणछोड़ राय जी का विशेष श्रंृगार किया गया। मन्दिर में विद्युत साज सज्जा की गई जो सभी का मन मोह रही थी। रात में युवाओ की टोली द्वारा मटकी फोड़ कार्यक्रम भी रखा गया। मन्दिर परिसर में रात 12 बजे तक भजन भी किए गए 12 बजते ही दही हांडी फोड़ महा आरती की गई व परसादी वितरित की गई।
विश्वकर्मा मन्दिर पर भी दही हांडी फोड़ी गई
यहा श्री विश्वकर्मा मन्दिर पर विश्वकर्मा मंडल परवलिया द्वारा दही हांड़ी का आयोजन किया जिसमे छोटे बच्चों के लिए आंख पर पट्टी बांध मटकी फोडऩे का कार्यक्रम भी रखा गया 10 फीट ऊंची मटकी समिति के सदस्यों द्वारा ही फोड़ी गई। इसके बाद आरती कर प्रसादी वितरित की गई। 12 बजते ही मन्दिरों में आरती के समय नंद घेर आनद भयो जय कन्हैया लाल की हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की जय घोष के साथ कृष्ण की भक्ति कर भक्त कान्हा की भक्ति में झूमने लगे।