अब स्वचलित मौसम केन्द्रों से मिलेगी मौसम की जानकारी

- Advertisement -

झाबुआ। उद्यानिकी फसलों को मौसम आधारित फसल बीमा योजना में बीमा आवरण प्रदाय किया है। बीमा योजना में जोखिम का आधार मौसम सूचकांको को जिसमें कम वर्षा, अधिक वर्षा, सूखा, कम तापमान, अधिक तापमान, आद्र्रता, बीमारी, अनुकूल मौसम, वायु दिशा एवं वायु गति की जानकारी स्वचलित मौसम केन्द्रों से मिलेगी। यह जानकारी देते हुए उद्यानिकी विभाग के सहायक संचालक विजयसिंह ने बताया कि जिले में लगभग 15 किमी की परिधि में एकके मान से 21 मौसम केन्द्रों की स्थापना एचडीएफसी अर्गो इन्श्योरेंस कंपनी के सहयोग से स्काईमेट संस्था द्वारा की गई है। मौसम केन्द्रों से मौसम संबंधी आकड़े ऑनलाइन स्काईमेट के सर्वर के माध्यम से बीमा कंपनी को प्राप्त होगी। बीमा कंपनी आकड़ों का विश्लेषण कर टर्मशीट के आधार पर बीमा राशि का भुगतान कृषक को करेगी।