उन्नत कपास के बीज की प्रदर्शनी में जुटे सैकड़ों किसान, फसल देख की सराहना

- Advertisement -

रितेश गुप्ता@थांदला

गुरुवार को जे.के. एग्रो जिनेटिक्स लिमिटेड कंपनी (हैदराबाद) द्वारा उन्नत कपास बीज जेके नफा वी.जी.-द्वितीय का फसल का फसल प्रदर्शनी ग्राम झापादरा में प्रगतिशील किसान मांगू रालू चरपोटा के खेत पर करीब 150 किसानों द्वारा उन्नत कपास बीज की फसलों का अवलोकन किया। इस दौरान क्षेत्र के ग्रामीण किसानों ने जेके एग्रो जेेनेटिक्स लिमिटेड के बीजों से उत्पादित कपास को देखा।खेतों में लहलहा रहे बड़ी संख्या में कपास के बड़े पौधों व उत्पादित बड़ी मात्रा में कपास को देख सभी किसानों ने फसलों की जमकर सराहना की एवं उक्त कंपनी के बीच अपने खेतों में बोवनी कर फसल लेने की बात कही। इस अवसर पर कंपनी प्रतिनिधि श्रीराम जाट, अमित वर्मा एवं थांदला नगर प्रतिनिधि कृषि आदान विक्रेता आदिनाथ कृषि केंद्र के आनंद जैन एवं भारत कृषि केंद्र के प्रतीक जैन द्वारा किसान मांगू का शॉल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया।