इस गांव में लोगो मे कोरोना का कोई भय नही है, इनके आगे पुलिस भी नतमस्तक

0

 लवनेश गिरी गोस्वामी @ थांदलारोड़


झाबुआ जिले के आदिवासी अंचल के गांव थांदलारोड़, उदयगढ़ में कोरोना वाइरस को लेकर लोगो मे कोई भय नजर नही आ रहा है। देश मे तेजी से फेल रहे कोरोना वाइरस को रोकने व उसे फैलने से बचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आव्हान पर देश मे 21 दिन का लॉकडाउन किया गया है जिसमे लोगो के घर से बाहर निकलने पर प्रतिबंध है केवल सुबह 10 बजे तक सभी लोग आवश्यक वस्तुए किराना, सब्जी व दूध ले सकते है ।वह भी करीब 1 हाथ की दूरी बनाकर पर गांव में इसका पालन नही हो रहा है । लोगो की ऐसी भीड़ लग रही है, जैसे कि इन्हें बाद में कभी भी किराना या सब्जिया मिलेगी ही नही सभी लोग एक दूसरे से चिपक कर खड़े हो रहे है। पुलिस प्रशासन द्वारा जो सर्कल बनाये है खड़े होने के लिए उसका भी कोई पालन नही हो रहा है उल्टा पुलिस चौकी के सामने व आसपास में ही ज्यादा भीड़ नजर आ रही है, जिसका कई लोग विरोध भी कर रहे है पर भीड़ के सामने सब लाचार, कई ग्रामीणों को समझाने पर कहते है कि हमे कोरोना नही होता। इस संबंध में थांदलारोड़ चौकी प्रभारी द्वारा व्यापारियों को बुलवाकर सामान की अधिक कीमत नही लेने व भीड़ जमा नही करने की भी सलाह दी थी पर उसका भी कोई असर नही हुआ। चौकी प्रभारी व उनकी टीम ने भी 2-3 दिन तो कड़ी सख्ती की पर अब इन ग्रामीणों के सामने वह भी नतमस्तक होते नजर आ रहे है। अब प्रश्न यह उठता है कि प्रशासन क्या कार्यवाही कर इन्हें घरों से निकलने से रोकता है।

 

)

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.