लॉक डाउन में प्रशासन की नसीहतों का पालन कर रहें नागरिक

- Advertisement -

हरीश पंचाल@परवलिया

देश में भयंकर बीमारी कोरोना वायरस के चलते पूरी जगह लोकडाउन की स्थिति बनी हुई है । वही गांव में पुलिस प्रशासन द्वारा एनाउंसमेंट कर ग्राम वासियो से अपील की जा रही है आप अपने घरों में रहे। साथ ही सभी व्यापारी बंधु से भी निवेदन कर बताया जा रहा है कि आप अपनी दुकान के बाहर 1 मीटर की दुरी पर चुने का घेरा बनाकर उसमें खड़ा कर सामान देना है ताकि एक दूसरे के बीच में दूरी बनी रहे ओर व्यापार सुबह 8 से 10 बजे तक ही संचालन करें एवं आवश्यक खाद्यान सामग्री दे ग्राहकों से ज्यादा भाव ना ले ग्राहक जो अनाज लेकर आ रहे हैं उसे भी उचित भाव में खरीदें । अगर इन नियमो का पालन नही किया गया तो शासन द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस विकट परिस्थिति में आप और हम मिलकर लड़े व प्रशासन का सहयोग करे 144 धारा के तहत कोई इन नियमों का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
गाव में पूरी तरह से लोकड़ाउन का पालन किया जा रहा है नवरात्रि के समय मन्दिर में भारी भीड़ रहती है लेकिन यहा भी सन्नाटा है। पुजारी ही पूजा कर है कुछ व्यापारी द्वारा अपने दुकानों के सामने गोल घेरे बनाए है लेकिन कुछ ने नही जिसके बाद चौकी प्रभारी नीलम सिंह द्वारा उनको जाकर समझाइश दी जा रही है कि आप गोल घेरे बनाए भीड़ न करे व समय अनुसार दुकान खोले। पुलिस प्रशासन के सख्त रवैया से लोक डाउन पूरी तरह से सफल है गाव के युवा जागरूक साथी भी प्रशासन का सहयोग कर रहे है।गाव का भी अच्छा सहयोग मिल रहा है। आसपास के ग्रामीण सुबह व शाम आवश्यक खाद्य सामग्री खरीदने गाव में आ रहे है । एक साथ आने पर उन्हें समझाइश देकर लौटाया जा रहा है भीड़ में न आए एक व्यक्ति आए ओर आवश्यकता का समान ले जाए।