सरपंच के आवेदन पर देर रात एसडीएम ने दिखाई मानवता,32 मजदूरों को भोजन कराकर पिकअप से रवाना कर इन्होंने दिया मानव सेवा का परिचय

- Advertisement -

 रायपुरिया लवेश स्वर्णकार

रविवार शाम अहमदाबाद से पैदल चलकर 32 मजदूरों का एक जत्था रायपुरिया से होकर शिवपुरी के लिए गुजर रहा था। उनके पैदल चलकर जाने की जानकारी सरपंच सुखराम मेड़ा को लालू भाई (ओढ़ी वाले) के द्वारा दी गई सरपंच सुखराम मेड़ा ने उक्त जानकारी कस्बा पटवारी श्यामपाल चंद्रावत को बताई तब पेटलावद के एसडीएम एमएल मालवीय ने मजदूरों से व्हाट्सअप के वीडियो कॉल के जरिए बात की ओर उनकी आप बीती सुनी । रायपुरिया के सरपंच सुखराम मेड़ा ने भाजपा नेता लक्ष्मीनारायण पाटीदार(लछु मामा) से संपर्क कर उनसे सहयोग मांगा तब एक पिकअप वाहन को उज्जैन तक लाने के लिए तैयार करवाया गया । लछु मामा ने आशीष त्रिवेदी,नरोत्तम पाटीदार के सहयोग से आवेदन तैयार करवाया गया देर रात सरपंच सुखराम मेड़ा,पटवारी चंद्रावत,लछु मामा, पत्रकार लवेश स्वर्णकार ओर राधेश्याम पंडित एसडीएम मालवीय के निवास स्थान पर आवेदन लेकर पहुचे सरपंच सुखराम मेड़ा के आवेदन पर पुनीत कार्य को सार्थक बनाने के लिए एसडीएम मालवीय ने तत्काल वाहन को मजदूरों की उज्जैन तक भेजने की मांग पर मंजूरी प्रदान की । देर रात लालू भाई द्वारा सभी मजदूरों को भोजन चाय पानी करवाया । देर रात सरपंच लछु मामा की मौजूदगी में पिकअप वाहन से 32 मजदूरों को उज्जैन के लिए रवाना किया गया। सभी मजदूरों ने बताया कि उनके साथ गुजरात मे किस तरह का व्यवहार हुवा । एक एक मजदूरों के पास 200 रुपये भी नही थे रायपुरिया में उनका जो भी सहयोग हुवा वो मानव सेवा के पुनीत कार्य को सार्थक बनाता है और सिख भी देता है कि दुख के समय इंसान ही इंसान के काम आता है।