इंटर स्कूल बास्केटबॉल प्रतियोगिता में फ्लावरलेट इंग्लिश अकादमी स्कूल की छात्राओं ने मारी बाजी

0

थांदला। इंटर स्कूल बास्केटबॉल प्रतियोगिता में फ्लावरलेट इंग्लिश अकादमी स्कूल थांदला की बालिकाए विजेता रही। इसके अलावा फ्लावरलेट इंग्लिश अकादमी स्कूल थांदला में मदर्स डे के उपलक्ष में मातृत्व दिवस मनाया गया। 

बालिका इंटर स्कूल बॉस्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन संत अर्नाल्ड स्कूल मेघनगर में आयोजित किया गया जिसमें झाबुआ जिले के समस्त निजी संस्थाओं  की बालिकाओं ने भाग लेकर अपनी खेल प्रतिभा दिखाई। जिसमें फाइनल मैच संत अर्नाल्ड स्कूल मेघनगर एवं फ्लावरलेट इंग्लिश अकादमी स्कूल थांदला के बीच में खेला गया जिसमें फ्लावरलेट इंग्लिश अकादमी स्कूल थांदला की बालिकाओं ने 18 बास्केट किए वही उपविजेता रही आयोजक टीम के द्वारा 6 बास्केट किए गए। जिसमें फ्लावरलेट इंग्लिश अकादमी स्कूल थांदला की टीम 12 बास्केट से विजेता रही। इस अवसर पर शाला  के प्रबंधक फादर सोनू वसुनिया प्राचार्य सिस्टर पोलिंन बास्केटबॉल के कोच मुकेश भाबोर सहायक कोच बेरनादिक अशोक डामोर शाला के वरिष्ठ खेल शिक्षक मुकेश भूरिया सर शाला के मीडिया प्रभारी अमित मावी सर तथा शाला के समस्त शिक्षक गणों ने बधाई देते हुए हर्ष व्यक्त किया। 

वही शाला में मदर्स डे के उपलक्ष में मातृत्व दिवस मनाया गया। जिसमें कक्षा नर्सरी से यूकेजी के विद्यार्थियों की सभी माताएं उपस्थित रही। इस अवसर पर कक्षा नर्सरी से यूकेजी के विद्यार्थियों के द्वारा विभिन्न प्रकार की प्रस्तुतियां दी गई!  तथा सभी माताओं के लिए कुर्सी दौड़ तथा अन्य प्रकार के खेलों का आयोजन किया गया जिसमें सभी माताओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इसमें पहला दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली माताओं को विद्यालय  द्वारा सम्मानित किया गया इस अवसर पर शाला के प्रबंधक  फादर सोनू वसुनिया प्राचार्य सिस्टर पोलिन ने सभी माताओं का स्वागत किया तथा बच्चों को रोज स्कूल भेजने के लिए प्रोत्साहित किया! इस अवसर पर शाला के मीडिया प्रभारी अमित मावी सर शाला के समस्त शिक्षक गण एवं स्कूल के समस्त विद्यार्थीगण उपस्थित रहे! इस अवसर पर माताओं की ओर से श्रीमती किरण संदीप चरपोटा श्रीमती मंजूबाला हर्ष डामोर एवं मोहसिना वसीम रजा खान ने विद्यालय का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया तथा बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.