4 दिसंबर से रायपुरिया का मां भद्रकाली मवेशी मेला, तैयारियों में जुटी पंचायत

- Advertisement -

लवेश स्वर्णकार, रायपुरिया

रायपुरिया की आन बान और शान परम्परगत प्रसिद्ध माँ भद्रकाली मवेशी मेला 4 दिसम्बर ग्यारस से आयोजित होने जा रहा है। इसको लेकर ग्राम पंचायत तैयारियों में जुट गई है। दरअसल अब के इतिहास में जनता द्वारा चुनी गई हर पंचायत ने मेले का सफल आयोजन करवाया है इसलिए इस मेले को परंपरागत मेला भी कहा जाता है।
गौरतलब है कोरोनाकाल को छोड़कर प्रतिवर्ष दिसम्बर माह की ग्यारस के दिन मेले का शुभारंभ होता चला आ रहा है रायपुरिया से 2 किमी दूर माँ भद्रकाली माता का प्राचीन मंदिर स्थित है। माँ के नाम से आयोजीत इस मेले के शुरुवात के पहले माता को पोषक चढ़ाने तथा उनकी पूजा अर्चना होती हैं। मेले में आया हर वह शख्स चाहे वह किसी भी धर्म को मनाने वाला हो झुलेवाला हो या छोटा-बड़ा दुकानदार मेले में अपनी दुकान लगाने के पहले माँ के दरबार मे जरूर जाता है माँ की कृपा से सभी का अच्छा व्यापार भी होता हैं।मध्यप्रदेश सहित राजस्थान गुजरात और महाराष्ट्र प्रान्त से भी मेले में व्यापारी आते है इसलिए रायपुरिया के नाम की दूर दूर तक पहचान माँ भद्रकाली मवेशी मेले से है। ग्राम में मेले का सफल आयोजन कई वर्षों से होता चला आ रहा है। इस मेले को लेकर उत्साह का माहौल है। कोरोनाकाल के बाद फिर इस मेले का आयोजन किया जा रहा है मेले में मनोरंजन के लिए झुले चकरी के साथ साथ खेल व अन्य प्रोग्राम भी होते है ग्राम पंचायत की सरपंच होमी नन्दलाल निनामा उपसरपंच दीपिका सोलंकी जनपद सदस्य उर्मिला कुंवर महेंद्र प्रताप सिंह राठौर सचिव तोलसिंह निनामा रोजगार सहायक राजेन्द्र सालवी पंचगण तथा कर्मचारी मेले की तैयारियों में लग गए है । स्थानीय ग्रामीणों ने मेले की व्यवस्थाओं में सुधार की मांग भी की है क्योंकि आपराधिक तथा कुछ इस तरह के लोग झूले वालो को बेवजह मुफ्त में झूलने तथा उन पर दबाव बनाकर उनको डराते चमकाते भी है ऐसे में ऐसे लोगों पर पुलिस को भी अपनी नजर बनाए रखनी होगी ।

जनता ही नही,प्रशासन का भी होता है सहयोग

मेले के आयोजन में कई तरह के प्रमुख कार्य होते है मेले में आए व्यापारियों को प्लाट का आवंटन हो या सड़को के डाइवर्ट करने की बात हो इसमें स्थानीय जनता के साथ साथ प्रशासन का भी सहयोग रहता है सभी के सहयोग से ही इस परम्पगत मेले का सफल आयोजन होता आ रहा है । मेले में स्थानीय पुलिस प्रशासन के साथ ही झाबुआ से आने वाला पुलिस बल भी अपना पूरा पूरा सहयोग करता है। इस बार ग्राम पंचायत की महिला सरपंच होमी निनामा ने जिला पुलिस कप्तान अगम जैन साहब से घोड़े वाली पुलिस की मांग की है ।