आपकी सरकार आपके द्वार शिविर में 11 व 12 के पार्षदों ने मौके पर ही नागरिकों की समस्याओं का किया निदान

May

रितेश गुप्ता थांदला

 आज स्थानीय गांधी चौक पर आपकी सरकार आपके द्वार शिविर का आयोजन कीया गया।पार्षद कादर शेख ओर आंनद बाबू दादा चौहान ने बताया की प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ सरकार की जन हितेषी योजना आपकी सरकार आपके द्वार का आयोजन पंचायत स्तर पर होता आ रहा था जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में ही समस्याओं का समाधान होता था लेक़िन अब यह योजना आपके शहर सरकार आपके द्वार में तब्दील की गई है।ताकी शहर में भी इस योजना का लाभ आमजन तक पहुचे और आम जनता की समस्याओं को उन्ही के द्वार पर सुनकर तुरंत निराकरण करने के लिए शासन के आदेश और जिला प्रशासन के निर्देशानुसार आपकी शहर सरकार आपके द्वार अभियान 20 20 नगर निकाय के माध्यम से वार्डो के नागरिकों को सेवा उपलब्ध कराना तथा शिकायत का निराकरण भी तुरंत करना इसका मकसद है। यह शिविर थांदला क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड में दिनांक 3 फरवरी से 22 फरवरी तक शहर के प्रत्येक वार्ड में चलाया जाएगा।जिसके लिए निकाय के कर्मचारी और वार्ड के पार्षद उपस्थित रहेंगे कर्मचारी सरकार की योजनाओं से संबंधित जानकारी एवं शिविर में वार्ड अनुसार हितग्राहियों के रजिस्टर जानकारी लेकर उपस्थित रहेंगे। ताकि संबंधित हितग्राहियों को सेवाओं का लाभ तथा अधिक से अधिक जानकारी से अवगत कराया जा सके एवं मौके पर ही उस समस्या का निराकरण भी किया जा सके यह शिविर प्रातः 10:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक रहेगा।पार्षद कादर शेख ओर आंनद चौहान ने शिविर में उपस्थित हो कर कमलनाथ सरकार की जन हितैसी योजनाओं के बारे में समझाया ओर उसका लाभ कैसे उनतक पहुचे यह भी बताया और उनकी समस्याओं का निराकरण भी कीया।इस अवसर पर नगर परिषद के शीतल जैन,विजय गिरी,धार्मिक आचार्य,उर्मिला प्रजापति,सुनिता चौहान,फकरुद्दीन बोहरा,पप्पू बारिया,दुलीचंद संकर सिंह सहित वार्ड 11,12 के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।