भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विजवर्गीय के मीडियाकर्मी से किए अपमान पर पत्रकारों ने सौंपा ज्ञापन

- Advertisement -

रितेश गुप्ता, थांदला

नगर के समस्त पत्रकार द्वारा आज अनुविभागीय अधिकारी जेएस बघेल को महामहिम राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन दिया गया । मामला इंदौर विधायक आकाश विजयवर्गीय द्वारा अधिकारियों की पिटाई एव भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व पश्चिम बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय को एक न्यूज चैनल के एंकर द्वारा आकाश विजयवर्गीय ने इंदौर में निगम कर्मचारियों के साथ मार पीट कर अभद्रता के संबंध में जानना चाहा तो महा सचिव ने न्यूज़ चैनल के एंकर के साथ लाइव कार्यक़म में अपमानजनक शब्दो का प्रयोग कर पत्रकार को अपनी औकात में रहने की नसीहत दे डाली।एक राष्ट्रीय स्तर के नेता द्वारा लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ के साथ इस प्रकार का व्यवहार अवांछनीय और घोर निंदनीय है। उनके इस कृत्य से थांदला नगर के समस्त पत्रकार साथी आहत हुवे है।एवम उनके बयान की कड़ी शब्दों में निंदा करते है व आप के माध्यम से मांग करते है कि कैलाश विजयवर्गीय सार्वजनिक रूप से मीडिया से माफी मांगे अन्यथा मीडिया द्वारा पिता-पुत्र के खिलाफ प्रदर्शन किया जावेगा। ज्ञापन देने पत्रकार सुधीर शर्मा, वीरेंद्र बाबेल ,राकेश पाठक, चंदू प्रेमी, कमलेश तलेरा, मनोज उपाध्याय, आत्माराम शर्मा, रितेश गुप्ता अक्षय भट्ट, धर्मेंद्र पांचाल,कादर शेख, राजेश डामोर, जमील खान,मुकेश भट, समकित तलेरा,राजेन्द शर्मा,आदि ने अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सोपा ज्ञापन का वाचन कमलेश तलेरा ने किया।

अगर आप आपने गांव-शहर में झाबुआ-अलीराजपुर लाइव की खबरें वाट्सएप पर चाहते हैं तो हमारे इस नंबर 9669487490 को अपने-अपने दोस्तों, परिजनों एवं विभिन्न समूहों के वाट्सएप ग्रुपों में एड कर लें।

)