जीवन ज्योति हॉस्पिटल के नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में सैकड़ों मरीजों ने लिया स्वास्थ्य लाभ

- Advertisement -

हरीश पंचाल, परवलिया
ग्राम में गुरुवार को पंचायत परिसर में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर जीवन ज्योति अस्पताल द्वारा आयोजित किया गया। इस शिविर में डॉ. जय पाटीदार (एमडी), डॉ. जितेन्द्र मंडलोई, डॉ. संजय नायक एवं अन्य स्टाफ द्वारा शिविर का संचालन किया गया। शिविर में 100 से अधिक मरीजों की जांच कर नि:शुल्क दवाइयां वितरित की गई। वहीं जीवन ज्योति अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि झाबुआ-अलीराजपुर का जीवन ज्योति हॉस्पिटल सर्वसुविधायुक्त है, यहां आधुनिक मशीनों एवं विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा मरीजों का बेहतर ढंग से इलाज किया जा रहा है। स्वास्थ्य शिविर में स्वास्थ्य कर्मियों की टीम का सरपंच खुशाल सिंगाड़, उपसरपंच भगवानलाल पाटीदार, समाजसेवी बंशीलाल पाटीदार, बसंतीलाल पाटीदार, गोपाल पाटीदार, आशीष पटेल, हरीश पंचाल, दौलतराम पाटीदार, राजेश मुणिया व पुष्पमालाओं से स्वागत किया। इस शिविर में अस्पताल के निर्देशक फादर थॉमस, सिस्टर एलिसना, कैंप को-ऑर्डिनेटर योगेंद्र राठौड़, फिल्ड स्टाफ विल्सन डामोर, भेरूलाल मेड़ा, सुखराम डामोर, ज्योति राठौड़, निर्मला चारेल समस्त ग्रामीणजन मौजूद थे।

)