Top

जन्माष्टमी के पूर्व कृष्ण बनो-राधा बनो प्रतियोगिता में बच्चों ने उत्साहपूर्वक लिया भाग

0

अर्पित चोपड़ा, खवासा
क्षेत्र की प्रसिद्ध न्यू हाइट्स पब्लिक स्कूल में जन्माष्टमी के पूर्व कृष्ण बनो-राधा बनो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कृष्ण बनो-राधा बनो प्रतियोगिता के अंतर्गत नर्सरी से दूसरी कक्षा के बच्चे कृष्ण और राधा का रूप धारण कर सम्मिलित हुए। संस्था के छात्र-छात्राओं द्वारा श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर नयनाभिराम प्रस्तुति दी गई जिसे दर्शकों ने काफी सराहा। संस्था के विद्यार्थियों के अलावा अभिभावकों के लिए भी विभिन्न रोचक प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। अपने राधा-कृष्ण को पहचानो श्री कृष्ण जन्मोत्सव, रास गरबा, मटकी फोड़ आदि का आयोजन हुआ। कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के सम्पूर्ण स्टॉफ का सराहनीय सहयोग रहा।
)

Leave A Reply

Your email address will not be published.