खरीफ आदान साम्रगी का विधायक वीरसिंह भूरिया ने किया किया वितरण

- Advertisement -

रितेश गुप्ता थांदला
कृषि विभाग द्वारा कार्यालय वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी थांदला पर खरीफ आदान (बीज) वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें थांदला विधायक वीरसिंह भूरिया, जनपद पंचायत थांदला के अध्यक्ष गेंदाल डामोर,नगीन शाहजी, राजेश डामोर,चैनसिंह डामोर, ौनंदलाल मेण, जसवंत भाबर, अक्षय भट्ट, कृषि समिति के अध्यक्ष केसरसिंह मुणिया, सरपंच रालु भाई व अन्य जनप्रतिनिधगण, गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत में वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी गंगाराम चौहान द्वारा कृषि विभाग की योजनाओ के बारें में जानकारी दी विभाग द्वारा प्रदाय किये जा रहे बीज के बारे में किसानों को बताया विभाग द्वारा किसानो को सोयाबीन, मक्का, मूंग, उड़द, अरहर फसलों का बीज विभिन्न योजानाओं में प्रदाय किया जाता हैं। कार्यक्रम का संचालन ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी प्रकाशचंद जोशी द्वारा किया गया। श्री जोशी द्वारा किसानो को मक्का कि फसल के नवीन कीट फाल आर्मी वर्म के बारे में विस्तृत में बताया कि यह कीट मक्का में हाल में कि पाया जाने लगा हैं तथा यह कीट मक्का फसल के संपुर्ण पौधे को नुकसान पहुंचाता है। फाल आर्मी किट की रोकथाम के लिये मक्का को मिश्रित फसल के रूप में बोए तथा कीट का प्रकोप ज्यादा होने कि स्थिति बुवाई के 15-20 दिन बाद थायोडिकार्ब 75 प्रतिशत डब्ल्यूपी 400 ग्राम प्रति एकड (160 ग्राम प्रति बीघा दर से या फ्लूबेंडामीड 480 एससी 60 एमएल प्रति एकड या स्पिनोसेड 45 प्रतिशत 80 एमएल प्रति एकड की दर से प्रयोग करें। कार्यक्रम में विधायक भूरिया द्वारा किसानो को संबोधित किया गया तथा कृषि विभाग के मैदानी अमले के संपर्क में रह कर विभागीय योजनाओं तथा फसल संबंधित जानकारियां लेने के लिये प्रेरित किया। कार्यक्रम के अंत में कृषि विकास अधिकारी जीएल डामर द्वारा किसानों तथा उपस्थित जनप्रतिनिधियों का आभार प्रकट कर कार्यक्रम का समापन किया गया।
)