शिवपंथी अनुयायियों ने रैली निकालकर की देवता की स्थापना, अगले साल शरद पूर्णिमा पर भरेगा मेला

0

योगेन्द्र राठौड़, सोंडवा

आज सोंडवा तहसील मुख्यालय पर शिवपंथी अनुयाइयों द्वारा एक रैली का आयोजन किया गया। इस रैली का मुख्य उद्देश्य नशा मुक्ति का संदेश देना वह टेमला में अगले साल 2024 में होने वाले शिवपंथी के मेले के लिए जन जागरण करना है। ज्ञात हो कि शिव पंथी का मेला साल में एक बार होता है जिसमें लाखों की संख्या में लोग एकत्रित होते हैं। 

इस बार यह मेला बड़वानी जिले की पाटी तहसील के अत्तरसुमा गांव में 28-10-2023 में  मेले का आयोजन हूआ। इसके पश्चात वहां से देवताओं को लेकर कलश की स्थापना टेमला में की गई है। इसी प्रकार साल भर तक उस कलश की पूजा की जाएगी और अगले साल शरद पूर्णिमा पर उसी स्थान पर मेले का आयोजन किया जाएगा मेले में नशा मुक्ति का संदेश मुख्य होता है। उसके पश्चात अगला स्थान चयन किया जाएगा जहां पर 2025 का मेले का आयोजन होगा शिवपंथी के मुख्य गुरु स्वर्गीय वनसिंह जो बड़वानी जिले की नाटी माता के निवासी थे। उनके पश्चात अभी उनके पुत्र पहाड़ सिंह महाराज उनकी गाद्दी संभाले हुए जबकि सोंडवा क्षेत्र के शिवपंथी के गुरु गुड़ा महाराज छोटा हथवी  को बनाया हुआ है यह जानकारी वालपुर सरपंच जयपाल सिंह द्वारा उपलब्ध कराई गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.