योगेन्द्र राठौड़, सोंडवा
आज सोंडवा तहसील मुख्यालय पर शिवपंथी अनुयाइयों द्वारा एक रैली का आयोजन किया गया। इस रैली का मुख्य उद्देश्य नशा मुक्ति का संदेश देना वह टेमला में अगले साल 2024 में होने वाले शिवपंथी के मेले के लिए जन जागरण करना है। ज्ञात हो कि शिव पंथी का मेला साल में एक बार होता है जिसमें लाखों की संख्या में लोग एकत्रित होते हैं।

 
						 
			