लाइट की आंख मिचौली से ग्रामीणजन एवं किसान परेशान

- Advertisement -

बुरहान बंगड़वाला, खरडू बड़ी

किसानों को अपनी फसल के सिंचाई के लिए बिजली नहीं मिल पा रही है। विद्युत मंडल की मनमानी के चलते ग्रामीण जनों के साथ-साथ किसान लोग भी बिजली के लिए रोजाना परेशान होते हैं। रामा ब्लॉक के गांव खरडू बड़ी में रोजाना करीब आठ दिन से विद्युत मंडल की मनमानी से गांव में घरेलू बिजली के साथ-साथ किसानों के सिंचाई की मोटर अभी नहीं चल पाती है क्योंकि विद्युत मंडल वाले वोल्टेज इतना काम देते हैं कि घर की लाइट पंखे तक सही से नहीं चल पाते हैं और किसान अभी अपने खेतों में चना और गेहूं बो रहा है जिसकी सिंचाई के लिए किसान रोजाना विद्युत मंडल के द्वारा बिजली दी जाए इस अपेक्षा में रात को खेत पर जाते हैं ताकि लाइट आएगी तो अपनी घूम सकेंगे कोई दिन में जाते हैं ताकि बिजली आए दिन में तो अपने खेतो में पानी घुमा सके अपने खेतों में।

लेकिन विद्युत मंडल की लापरवाही के चलते किसान अपनी फसलों में सिंचाई नहीं कर पा रहा है और ना ही घरेलू लाइट सही से दी जा रही है। जिससे आम जनता भी परेशान हो रही है गांव में मेन बाजार में डीपी है जहां पर रोजाना लाइनमैन को फोन करके सुबह 6 और शाम को 6:00 बजे जब लाइट जाकर वापस आती है तो लूप करने का कहा जाता है लेकिन यहां लाइनमैन स्थाई नहीं होने के कारण यहां के जो लाइनमैन है निलेश सोलंकी उन्हें फोन करना पड़ता है तब जाकर वह दूसरे लाइनमैन को फोन करते हैं फिर लाइट डीपी पर जाकर लूप निकाला जाता है जिससे लाइट फुल आती है लेकिन अगर वह फोन नहीं उठाते हैं गांव का व्यक्ति डीपी पर जाकर लाइट लूप करता है लेकिन अगर इस भी कुछ बड़ा हादसा होता है तो उसका जिम्मेदार कौन होगा क्या विद्युत मंडल इसकी जवाब लेगा या विद्युत मंडल कर्मी को यहां पर स्थाई करना चाहिए लाइन लूप करने के लिए अगर ऐसा नहीं होता है तो पर विद्युत मंडल द्वारा यहां की जो लाइन है उन्हें फुल फेस पर कर देना चाहिए ताकि ग्रामीणों के साथ-साथ किसानों को अपनी फसलों में सिंचाई के लिए बिजली की परेशानी ना हो।

रबी की फसल आते ही विद्युत मण्डल द्वारा आंख मिचौली का खेल चालू कर देते हैं

अर्पित गौड़ का कहना है हमारे द्वारा यहां पर इट भट्टे की मशीन लगा रखी है अगर विधुत मंडल द्वारा लाइट बंद चालु करते हैं तो कभी विधुत वाल्टेज बहुत कम वालटेज दिया जाता है जिससे मशीन भी नहीं चलती है और हम बैंक की क़िस्त भी केसे भर पाएंगे विधुत मंडल से निवेदन है कि या हमे विधुत सप्लाई सही दे।

रमेश डामोर का कहना है कि अभी रबी सीजन आते ही विद्युत मंडल द्वारा आख मिचौली का खेल चालू कर देते हैं किसान अपनी रबी फसल में गैहु,चना,कपास की फसल को पानी घुमाने के लिए रात भर परेशान हो रहे हैं और विद्युत मंडल द्वारा कभी कम वालटेज या कभी पांच मिनट भी सही विद्युत वितरण नहीं किया जा रहा है जिससे किसान परेशान हो रहे हैं। यहां पर बारह घंटे बिजली सही नहीं दिया जा रही है अगर लोड ज्यादा है तो सरकार को इसके लिए व्यवस्था करनी चाहिए जिससे रेग्युलर कस्टमर को परेशान न होना पड़े।

इस पूरे मामले में जब हम लाइनमैन से बात करते हैं तो उनके द्वारा बताया जाता है कि कभी-कभी लाइट फाल्ट हो जाती है और कभी लोड ज्यादा होने के कारण लाइट सही से नहीं दे पा रहे हैं तो क्या सिर्फ ग्रामीण क्षेत्रों में लोड ज्यादा होता है शहरी क्षेत्र में ऐसी कोई समस्या नहीं होती अभी किसान अपनी फसल बो रहा है इसके पहले बारिश ने किसानों की फसल खराब की है और अब लाइट नहीं होने से किसान परेशान हो रहा है।

जेई सुनील मंडलोई का कहना है कि गांव में स्थाई लाइनमेन की व्यवस्था आज से करते है और लाइट भी चालू करवाते है।