लोक सभा निर्वाचन के लिए एसडीएम ने विभाग प्रमुखो सहित कर्मचारियो की ली बैठक*

- Advertisement -

योगेंद्र राठौड़@सोण्‍डवा

– लोक सभा निर्वाचान 2019 के निष्‍पक्ष एवं सूचारू रूप से संपन्‍न कराने के लिए अनुविभागीय अधिकारी सोण्‍डवा विजय कुमार मण्‍डलोई की अध्‍यक्षता में जनपद पंचायत सोण्‍डवा के सभा कक्ष में सेक्‍टर अधिकारी , विभाग प्रमुख बीएलओ,,पटवारी, पंचायत सचिव , रोजगार सहायक , आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं सुपरवाइजरो की बैठक ली । बैठक में ग्रामवार तथा मतदान केन्‍द्रो वार मतदान केन्‍द्रो में मूलभुत सुविधाओ के सबंध में चर्चा कर कमियो को तीन दिवस में पूर्ण करने हेतू निर्देशित किया । साथ ही मतदान केन्‍द्र में पानी की व्‍यवस्‍था , बैठक व्‍यवस्‍था ,लेखन कार्य , छाया व विद्युत, मतदान केन्‍द्रवार पहुच मार्ग आदि की व्‍यवस्‍थाओ को दुरस्‍थ करने के निर्देश दिये । कार्य के प्रति लापरवाही बरतने पर संबंधित कर्मचारी / अधिकारी के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी । प्रत्‍येक सेक्‍टर से मतदान केन्‍द्र की कमियो की जानकारी प्राप्‍त कर बैठक में उपस्थित पटवारी, सचिव, रोजगार सहायक एवं आंगनवाडी कार्यकर्ता को जिम्‍मेदारी तय करते हुए कार्य पूर्ण कर तहसीलदार को प्रतिवेदन प्रस्तुत करने हेतू निर्देशित किया गया । बैठक में मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मनीष भंवर , तहसीलदार निर्भयसिह पटेल, नायब तहसीदार कुलभूषण शर्मा , बीईओ डीएस सोलंकी , बीआरसी भंगुसिंह तोमर सहित सभी विभागो के विभाग प्रमुख अधिकारी कर्मचारी बैठक में उपस्थित रहे ।

)