‘रंग संस्कार शिविर’ में साज रंग देगा संगीत-नाटक, चित्रकला, क्रॉफ्ट का प्रशिक्षण

- Advertisement -

झाबुआ

साज रंग के विद्यार्थियों ने देश के प्रतिष्ठित कला संस्थानों में अपनी मेहनत व लगन के साथ कला के माध्यम से अपना लोहा मनवाया है। इसी के मद्देनजर साज रंग का ‘रंग संस्कार शिविर’ 7 मई सुबह 8 से 10 बजे तक स्थानीय एकलव्य संस्कृति भवन थांदला गेट झाबुआ में किया जा रहा है। इस रंग संस्कार शिविर में 6 वर्ष से अधिक प्रतियोगी भाग ले सकते हैं। संस्कार शिविर में संगीत, नाटक, नृत्य, चित्रकला, क्रॉफ्ट व व्यक्तिगत विकास सिखाया जाएगा। रंग शिविर प्रभारी अलोक रावत ने बताया की रंग संस्कार शिविर महिलाओ एवं लडकियो के लिए जुम्बा और पारम्परिक वैवाहिक नृत्यों की वर्क शॉप 22 अप्रैल से चल रहा है जिसका समय प्रात:6 बजे है। वहीं सचिव दर्शन शुक्ला ने बताया की जुम्बा, नियमित कक्षाओं रंग संस्कार शिविर में सभी विधाओं में महिलाओं एवं लडकियों के लिए अनुभवी लेडीज प्रशिक्षक की व्यवस्था की गई जिसमें भरत व्यास, दर्शन शुक्ला, मुकेश बुंदेला, अलोक रावत, यग्नेश मालवीय, पियुष पटेल, मयंक शर्मा, नितिन तिवारी, मंजीत कौर, शैलेंद्र मांडोत, उर्वशी जैन, किंग से संपर्क किया जा सकता है।
)