मंगल मुहूर्त में विराजेंगे गौरी पुत्र गणेश

- Advertisement -

 राणापुर मे सजी सजवाट साम्रगी की दुकाने।
राणापुर मे सजी सजवाट साम्रगी की दुकाने।

झाबुआ लाइव के लिए राणापुर से एमके गोयल की रिपोर्ट-
सोमवार भगवान शंकर का दिन माना जाता है। इसी दिन भगवान गणेश का विराजमान होने का अजब संयोग बना है। नगर में गौरी पुत्र विघ्नहर्ता गणपति बप्पा की आगवानी बड़ी धूमधाम से होगी। एक दिन घरों में प्रतिमा स्थापित करने के लिए बाजारों में दुकानों पर जमकर भीड़ देखी गई। गणेश उत्साह को लेकर नगर में गणेशोत्सव समितियां जहा जोरशोर से तैयारियां में लगी है। मंदिर भी सज-धज कर तैयार हो चुके हैंं। पर्यावरण को महत्व दिखाते हुए बच्चों ने मिट्टी की प्रतिमा को अधिक महत्व दे रहे हैं। मंगल मुर्हूर्त में बप्पा को धूमधाम से गली मोहल्ले में नगर ही नहीं आसपास के ग्रामीण इलाके लोग भी टै्रक्टर, रिक्शा में बप्पा को विराजमान करने जाएंगे। विघ्नहर्ता, गजानंद, लबोंदर, एकदंत, वक्रतुंड, चर्तुभुज ऐसे अनेके नामों से बप्पा को जाना जाता है।
मंदिरों में होगा बप्पा का विशेष श्रंगार
दस दिनी महागणेश महोत्सव मे रोजाना अलग-अलग तरह से भक्तों द्वारा सजाया जाएगा। मंदिरों में भगवान का विशेष श्रंगार कर पूजा-अर्चना होगी। नगर से तीन किमी दूर भूतखेडी में स्थित प्राचिन गणेश मंदिर जहां बप्पा के दर्शन हेतु भीड़ उमड़ेगी।