ज्ञानपीठ विजेताओ का हुआ सम्मान

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिऐ के नाहर की रिपोट॔ ॥ 

IMG-20150613-WA0346

श्री यतीन्द्र जयंत ज्ञान पीठ परीक्षा में उत्तीर्ण रहे विद्यार्थियों का सम्मान समारोह हुआ।सुविधिनाथ जिन मंदिर के प्रांगण में शुक्रवार रात्रि में हुए इस आयोजन की अध्यक्षता सजनलाल कटारिया ने की।मुख्य अतिथि चन्द्रसेन कटारिया व विशेष अतिथि जानकीलाल सकलेचा थे।सर्वप्रथम कमलेश कटारिया ने स्तवन सुनाया ।इसके बाद परीक्षा में सफल विधार्थियो को पुरस्कार व प्रमाण पत्र दिए गये।प्रावीण्य सूची में आने वाली प्रीति कटारिया , चांदनी नागोरी, विनीता नाहर व पूजा चौधरी को विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया।अपने उद्बोधन में मुख्य  अतिथि कटारिया ने कहा कि सभी विधार्थी अगली परीक्षा के लिए खूब मेहनत कर नगर का नाम रोशन करे।विशेष अतिथि सकलेचा ने कहा कि ज्ञानपीठ की परीक्षा में शामिल होने से धार्मिक ज्ञान के अलावा संस्कार भी बढ़ते है।अ. भा. श्री राजेंद्र जैन नवयुवक परिषद के शाखा अध्यक्ष मुकेश नागोरी व केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य ललित सालेचा ने विधार्थियो को बधाई दी।केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य कमलेश नाहर ने कहा कि ज्ञानपीठ की परीक्षा आचार्यश्री जयंत सेन सूरीश्वरजी म. सा. के दिशा निर्देशन में अधिष्ठाता सुरेन्द्र लोढ़ा द्वारा संचालित की जा रही है।गत वर्ष स्थानीय शाखा को सर्वाधिक परीक्षार्थी शामिल करवाने के लिए प्रथम पुरस्कार मिला था।प्रावीण्य सूचि में पहले चार स्थान पर नगर के परीक्षार्थी रहे है ।इस वर्ष की परीक्षा में भी गत वर्ष की तरह ही सफलता हासिल करने के लिये नाहर ने परीक्षार्थियो को शुभकामना दी।संचालन जीतेन्द्र सालेचा ने किया।