आजाद हुऐ 71 साल गुजर गये लेकिन आज भी सुखी नदी मे गड्ढे खोदकर गंदा पानी पीने को मजबूर है इस फलिया के आदिवासी

0

मयंक गोयल @ राणापुर

देश की आजादी के 71 साल गुजर चुके है मगर मध्यप्रदेश के आदिवासी बहुल झाबुआ जिला मुख्यालय से महज 27 किलोमीटर दूर ” खपेडिया माल” गांव के पटेल फलिया के 50 से ज्यादा आदिवासी परिवार आज भी गर्मी के दो महीने मे जब फलिये का एकमात्र हैंडपंप पेयजल देना बंद कर देता है तो गांव की ही सुख चुकी “धोबडा” नदी के किनारों के गड्ढे खोदकर तलहटी से पानी की बुंद बुंद पानी को किसी बत॔न से सहेजते है ओर करीब 10 से 15 मिनट मे एक बत॔न भर पाता है । गांव की रमीलाबाई कहती है कि फलिया की महिलाओ को सुबह 4 बजे उठकर घर के लिए पेयजल की जुगाड मे नदी पहुंचना होता है ओर सुबह 10 बजे तक यही क्रम चलता है उसके बाद दोपहर मे ओर शाम को भी उनकी दिनचर्या नदी से पेयजल खोजकर उसे ढोना है .. नदी करीब आधा किलोमीटर दूर है लेकिन भीषण गर्मी मे भी पटेल फलिया मजबूर है इस सफर को तय कर पेयजल खोजने मे । पटेल फलिया की ही मणीबाई कहती है कि सुबह 10 बजे तक हमे पानी ढोना है हम रसोई का काम नही कर पाते लेकिन क्या करें हमारी मजबूरी है हमारी कोई सुनवाई नही करता । रमीला यह भी कहती है कि नदी के तलहटी का पानी पीने से बच्चे ओर ग्रामीण बीमार भी होते है मगर मजबूरी है प्यास से मरने से अच्छा है प्यास बुझाऐ ओर बीमार होने पर डाक्टर के पास इलाज करवाऐ ..

सिर्फ महिलाओ को ही नही छोटी बेटियों ओर बेटों को भी पेयजल कबाडने के इस मिशन मे जुटना पडता है सुनील ( 10 ) ने बताया कि पेयजल जुटाना उनके जिम्मे मे भी आता है इसलिऐ हम नदी की तलहटी से पानी खोजते रहते है । दरअसल खपेडिया माल गांव सनोड पंचायत के अंतग॔त आता है खपेडिया माल गांव मे कुल 5 फलिया है जिनमें सबसे बुरे हालात पटेल फलिया के रहवासियों के है गांव का एकमात्र हैडपंप मोला पानी देता था लेकिन गर्मीया आते आते हैंड पंप पानी देना बंद कर देता है ओर बार बार बंद हो जाता है । विडम्बना यह है कि पेयजल उपलब्धता के लिए जिम्मेदार लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को भी हर साल के हालात पता है लेकिन वैकल्पिक उपाय पर विभाग ने अभी तक कोई काम नही किया .. यहां के ग्रामीण जनप्रतिनिधियों से भी खासे नाराज है ग्रामीणो का कहना है कि उनके वोट हासिल करने के लिए नेताओ ने सब वादे किये लेकिन वोट पाने के बाद सब भुल जाते है ।

यह बोले जिम्मेदार
===========
खपेडिया माल के हालात की जानकारी झाबुआ लाइव के जरिऐ मिली है मै तत्काल मदद करवाने के प्रयास करूंगा – गुमानसिंह डामोर – सांसद

आपके ( झाबुआ LIVE) के द्वारा इस समस्या का पता चला है मैनै पीएचई वालो को निर्देश दिये है कि खपेडिया माल जाकर हालात समझे ओर समस्या हल करे — प्रबल सिपाहा – कलेक्टर झाबुआ

Leave A Reply

Your email address will not be published.