राणापुर पहुंचा कोरोना वायरस; अब यह दोनों एरिये होंगे कंटेन्मेंट झोन …

- Advertisement -

मयंक गोयल@ झाबुआ Live
अब झाबुआ जिले के राणापुर में भी कोरोना वायरस पहुंच गया है। इसकी पुष्टि रात में आई दो लोगो की रिपोर्ट में हुई।
बीएमओ डाक्टर जीएस चौहान ने बताया कि बीती रात हमारे पास कोरोना टेस्ट रिपोर्ट आई है, जिसमे एमजी मार्ग के रहने वाले 50 वर्ष के पुरुष को कोरोना पॉजिटिव आया है। वहीं इनके साथ ही सरदार मार्ग में रहने वाली महिला को भी कोरोना पॉजिटिव आया है। इस महिला की ट्रेवल हिस्ट्री निकाली गई तो यह महिला महाराष्ट्र से आई थी, जिसके बाद ही महिला के परिजनों में एहतियात के तौर पर उसे अपने गांव में रखा था, इसके बाद करीब 8 लोगो की जांच करवाई गई, जिसमे बाकि सभी की रिपोर्ट तो नेगेटिव आई लेकिन महिला में कोरोना पॉजिटिव निकल गया। वही जो पुरुष है उसकी ट्रेवल हिस्ट्री नही थी, लेकिन सर्दी जुकाम सहित कोरोना के सिंस्टम्स थे और उनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई। अब प्रशासन द्वारा दोनी एरियो को सील करकर कंटेन्मेंट झोन बनाया जा रहा है।
झाबुआ Live की राणापुर वासियो से अपील है कि अब कोरोना आपके शहर में भी पहुंच गया है, अब आपको जागरूक होकर सक्रियता रखनी है ताकि कोरोना का संक्रमण और नही फेल सके। इसी के साथ सोशल डिस्टेंसिंग को भी अपनाएं ओर मास्क का उपयोग जरूर करे।