नगर की जनता पानी के लिए परेशान नगर परिषद पार्षदों के घरों पर टैंकर से की जा पूर्ति

- Advertisement -

मयंक गोयल@राणापुर

साढ़े 13 करोड़ की नल जल योजना बनकर तैयार होने के लगभग 2 साल बाद भी आज भी 35 साल पुरानी जर्जर फिल्टर व्यवस्था पर निर्भर है। नगर परिषद लापरवाही के चलते जनता को मटमैला पानी पीना पड़ रहा है, नल आने का समय पहले से कम कर दिया है। वही दुसरी ओर नपा उनके पार्षदो मेहरबान है, जिनके घरों पर पानी नगर परिषद के टेंकरो द्वारा पहुचाया जा रहा है। शुक्रवार को सुबह वार्ड 5 पानी सप्लाय होने बावजूद वार्ड के पार्षद नारायण लाखाजी जैन के यहां नपा द्वारा उसके टैंकर से घर पानी पहुँचाया गया। इससे नपा क्या दर्शाना चाहती है, जनता परेशान होतो कोई बात नही लेकिन पार्षद को कोई परेशानी नही होनी चाहिए।

मुझे इस बारे जानकारी नही

नगर परिषद के टैंकर से पार्षद के घर दिनेश ड्राइवर ने पानी डाला है किसके कहने पर दिया गया पूछताछ करता हु।

कमलेश गोले ( नपा सीएमओ)