जयंती पर संविधान निर्माता बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर को मुस्लिम समाज ने किया याद…

- Advertisement -

पेटलावद। आज देशभर में संविधान निर्माता भारतरत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई जा रही है। जगह-जगह कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
इसी कड़ी में पेटलावद में मुस्लिम समाज ने भी बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को याद किया। इस मौके पर समाजजनो ने अंबेडकर बस्ती पहुंचकर बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।। यहां सभी ने बाबा साहब को यादकर उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया।
इस दौरान समाज के सदर जावेद लोदी ने कहा उनके बताए मार्ग पर चलकर ही हम समाज व देश को सशक्त व मजबूत बना सकते है। बाबा साहेब द्वारा बनाया गया हमारे देश का संविधान दुनिया के किसी भी संविधान के मुकाबले बहुत ही मजबूत है। बाबा साहब ने शोषित, वंचित और दलितों के हितों में जो कार्य किए हैं वह वास्तव में सराहनीय है। इस अवसर पर मुस्ताक कुरेशी, राजा काजी, साकिर शेख़, लाला कुरेशी, सलमान शैख आदि मौजूद रहे।