मुख्यमंत्री शहरी स्वच्छता संकल्प महाअभियान: इन कार्यो पर रहेगा नपं पेटलावद का फोकस…

- Advertisement -

पेटलावद। स्वच्छता सर्वेक्षण-2023 का मुख्य तथा निर्णायक सर्वे की फाइनल तिथि अभी अधिकृत रूप से घोषित नहीं हुई है , लेकिन ऐसा बताया जा रहा है कि 1 से 15 मई के बीच केंद्र का सर्वे प्रारम्भ हो जाएगा। इसी बीच राज्य सरकार के निर्देश पर मुख्यमंत्री शहरी स्वच्छता संकल्प महा अभियान के अंतर्गत चल रहा है। इस महाअभियान के लिए सरकार ने पूरे माह का कैलेंडर जारी किया। पेटलावद नगर परिषद ने इसकी सारी तैयारी कर ली है। इस अभियान में तीन लक्ष्य निर्धारित किए गए है। इसमे विभिन्न तरह के आयोजन होंगे। सबसे महत्वपूर्ण मेरा घर सबसे सुंदर प्रतियोगिता रहेगी। इसमे घर-आंगन को पारंपरिक रूप से सुंदर बनाना और स्वच्छता के साथ हरियाली को बढ़ावा देना जैसे मुद्दे शामिल है।
सीएमओ आशा भंडारी और स्वच्छता प्रभारी शुभम देवड़ा ने बताया इस अभियान में जो तीन लक्ष्य निर्धारित किए गए है उनमें स्वच्छता व्यवहार परिवर्तन, संस्थागत स्वच्छता ओर जनभागीदारी शामिल है। इसमें अलग अलग आयोजन होंगे। महाअभियान के लिए नगर परिषद ने तैयारियां कर ली है।
संस्थागत स्वच्छता – 1 – 15 मई तक होने वाले आयोजन:
● स्वच्छता अभियान का संचालन
● ओडी, ओयू स्पॉट को हटाना। का आयोजन
● शौचालयों का रखरखाव व साफ सफाई
● स्वच्छ परिसर घोषित करना
● पेंटिंग, चित्रकला और निबंध आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन
जनभागीदारी – 16 से 30 मई तक होने वाले आयोजन
● रैलिया, प्लॉग रन, सफाई अभियान
● सफाईमित्रों, स्वच्छता चैंपियंस का सम्मान ।
● सार्वजनिक शौचालयों का रखरखाव
● बैकलेन का रखरखाव, सौंदर्यीकरण
● पुराने कपड़े का संग्रहण और झोला निर्माण में स्वसहायता समूहों की भूमिका।
स्वच्छता में नंबर 1 की हैट्रिक के लिए पेटलावद नप का फोकस इन कार्यों पर:
केंद्र सरकार का स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 का मुख्य ओर निर्णायक सर्वे अगले माह होगा। सर्वे टीम पेटलावद में रहकर अलग अगल मापदंडों सर्वे करेगी।

नगर परिषद पेटलावद का फोकस इन कार्यो पर रहेगा –
★ शहर के प्रमुख मार्गों के साथ ही गली-मोहल्लों की नियमित सफाई।
★ उपलब्ध सभी संसाधनों का सही ढंग से उपयोग।
★ गीला और सूखे कचरे को कचरा गाड़ी में अलग-अलग देने के लिए लोगों को प्रेरित करना।
★ प्लास्टिक वेस्ट का पूरी तरह से निष्पादन।
★ सार्वजनिक शौचालयों में सफाई का बेहतर प्रबंध और फीडबैक की व्यवस्था।
★ घर से निकलने वाले गीले कचरे की यथासंभव घर पर ही कंपोस्टिंग मटका खाद के रूप में करने के लिए प्रेरित करने का कार्य।
★ यलो स्पॉट जहां लोग खुले में टॉयलेट जाते हैं तथा रेड स्पॉट जहां लोग पान-तंबाकू आदि थूकते हैं उनको चिह्नित कर समाप्त करने का कार्य।
★ थ्री आर यानी रिड्यूज, री-साइकिल और रीयूज की योजना पर काम।