विगत 2 सालो से गुजरात में रहकर फरारी काट रहा था यह 15 हजारी स्थाई वारंटी, ऐसे आया पुलिस ने पकड़ में…

0

सलमान शैख@ झाबुआ Live

पिछले 2 वर्षो से 15 हजार रुपए का स्थाई वारंटी गुजरात के मोरवी में एक कंपनी में काम करकर अपनी फरारी काट रहा था, लेकिन आखिर में उसे पुलिस ने पकड़ ही लिया।

जी हां, विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए एसपी अगम जैन द्वारा स्थाई व फरारी वारंटीयो को पकड़ने का टारगेट दे रखा है। यही वजह है कि लगातार पुलिस सक्रिय है और ऐसे फरार स्थाई वारंटीयो की धरपकड़ में लगी हुई है और पुलिस को सफलता भी मिल रही है। इसी कड़ी में एडिशनल एसपी प्रेमलाल कुर्वे के निर्देशन में पर एसडीओपी सौरभ तोमर के मार्गदर्शन में पेटलावद टीआई राजुसिंह बघेल द्वारा स्थाई और फरारी वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गई थी। पेटलावद थाने में अपराध क्रमांक 781/2021 धारा 457, 380 भादवि, अपराध क्रमांक 782/2021 धारा 457, 380 भादवि, अपराध क्रमांक 801/2021 धारा 457, 380 भादवि एवं अपराध क्रमांक 765/2021 धारा 457, 380 भादवि में विगत 2 साल से फरार चल रहे 15 हजार के फरार ईनामी स्थाई वारंटी बहादूर पिता अनसिंह मुणिया निवासी भाण्डनकुंआ थाना कालीदेवी जिला झाबुआ को सरतानपुरा रोड जिला मोरवी (गुजरात) में स्थित एमवीटो ग्रेनीटो एल.एल.पी. कंपनी मोरवी से धरदबोचा। उसे गिरफ्तार कर पेटलावद लाया गया इसके बाद उसे न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। इस स्थाई वारंटी की गिरफ्तारी में टीआई राजूसिंह बघेल, चौकी प्रभारी बामनिया उनि अशोक बघेल, चौकी प्रभारी सारंगी उनि रामसिंह चौहान, चौकी प्रभारी उमरकोट थाना कालीदेवी सउनि लाखनसिंह भाटी, सउनि जितेन्द्रसिंह दोहरे, सउनि दीपक राव देवरे, प्रधान आरक्षक रविन्द्र अमलियार, कमलेश डामोर, आरक्षक आशीष, आरक्षक कैलाश मुणिया की अहम भूमिका रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.