मेघनगर फुटतालाब हनुमान मंदिर बना लोगों की आस्था का केंद्र…हजारो की संख्या में लोग मंदिर में विराजित श्रीहनुमानजी की जीवंत प्रतिमा के दर्शनों करने पहुँच रहे

0

लोहित झामर

मेघनगर। पूरे प्रदेश में प्रति वर्ष बढ़ती उपस्थिति केँ नए कीर्तिमान स्थापित करने वाले प्रदेश केँ सबसे भव्य धार्मिक आयोजनों में से एक फुटतालाब नवरात्री महोत्सव में आकर्षक विधुत सज्जा देखते ही बन रही हैँ दूर से दूर से आने वाले लोग विधुत सज्जा को निहारनें केँ साथ साथ आयोजन की प्रशंसा करते नही थक रहे हैँ l बैठक व्यवस्था से लेकर आयोजन स्थल और मंदिर केँ साथ साथ गरबा खेलने केँ स्थान तक कि व्यवस्था केँ लिए आयोजन सामिति केँ श्री मुकेशदास जी महाराज , वरिष्ठ सदस्य श्री सुरेशचंद्र पूरणमल जैन और रिंकू जैन केँ साथ सभी सदस्यों की प्रशंसा की जा रही हैँ l

जीवंत है फुटतालाब में विराजित हनुमान जी की प्रतिमा, दूर दूर से पूरे वर्ष आते हैँ श्रद्धालु

मेघनगर केँ श्रीवनेश्वर मारूति नंदन हनुमान मंदिर फुटतालाब पर पूरे वर्ष लोग हनुमान की जीवंत प्रतिमा केँ दर्शनों केँ लिए पहुँचतें हैँ l यहाँ पर चल रहे नवरात्री महोत्सव में देर रात तक इन प्रस्तुतियों को देखने के लिए भारी भीड़ जुटी रही हैँ l हनुमान जी की प्रतिमा केँ साथ मंदिर में विराजित श्रीगणेश, माँ अंबे , भोलेनाथ , माँ महालक्ष्मी , माँ सरस्वती , साँवरिया सेठ और पंडाल में विराजित माँ की प्रतिमाओं का मनमोहक श्रृंगार किया गया है ये श्रृंगार रात को देखते ही बन रही हैँ l देर शाम फुटतालाब में हो रहे गरबों को निहारनें केँ लिए दर्शक दीर्घा में जगह कम पड़ रही है l अहमदाबाद , बड़ौदा और इंदौर केँ गरबा और सांस्कृतिक समूहों द्वारा भावविभोर कर देने वाली उच्च स्तर की प्रस्तुतियाँ आयोजन को शीर्ष पर पहुँचा रही है l महिला सामिति की वरिष्ठ सदस्य श्रीमती सीमा जैन ने ग्रामीण और नगरीय क्षेत्र की माताओं और बहनों से आयोजन में आने का विनम्र आग्रह किया है। आयोजन में विक्की ग्रुप द्वारा श्रीकृष्ण लीला नाटिका बबल ग्रुप द्वारा सत्यभामा रुक्मणी श्री कृष्ण भगवान तुलादान नाटिका का मंचन मां भारती ग्रुप द्वारा नवदुर्गा स्तुति की प्रस्तुतियाँ लोगो का मन मोह रहे है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.