हनुमान मंदिर रामचरित मानस के पाठ की हुई पूर्णाहूति

0

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
दुल्लाखेड़ी हनुमान मंदिर पर लगातार 3 बरसों से चल रहे रामचरित मानस के पाठ का 36वां पूर्णाहुति समारोह पूर्णिमा के अवसर पर मनाया गया, जिसमें पूर्णाहुति का लाभ मोहनलाल पडिय़ार परिवार ने लिया। भगवानदास फलिहारी महाराज की प्रेरणा से यह आयोजन गुरू भक्तों द्वारा लगातार चलाया जा रहा है, जिसमें एक माह में एक रामचरित मानस के पाठ की पूर्णाहुति होती है जो कि हर पूर्णिमा पर होती है, जिसके लिए सभी भक्त हर माह अलग अलग सहयोग कर आयोजन के यजमान बनते है। इस प्रकार का क्रम निरंतर जारी है जिसमें गुरूवार को 36 वें पाठ की पूर्णाहुति की गई, जिसमें गुरूभक्तों के साथ साथ नगर के गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे। इस समय हनुमान मंदिर की देखरेख देवादास फलिहारी महाराज द्वारा की जा रही है जो कि इस क्रम को नियमित चलाने में पूर्ण सहयोग प्रदान कर रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.