सुभाष मार्ग पर गणेश चतुर्थी पर्व को धूमधाम से मनाने के लिए हुई बैठक

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
पेटलावद के सुभाष मार्ग में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी गणेश चतुर्थी पर्व 5 से 14 सितंबर तक चलने वाले गणेशोत्सव को धूमधाम से मनाए जाने को लेकर बैठक आहूत की गई। इस संबंध में बीती रात्रि में पेटलावद सुभाष मार्ग के राजा गणपति बप्पा की स्थापना संबंधी बैठक आहूत की गई, जिसमे मोहल्ले के रहवासी उपस्थित हुए एवं आयोजित होने वाले कार्यक्रम के बारे में चर्चा कर रुपरेखा बनाई गई, जिसके अंतर्गत विघ्नहर्ता गणेश की मूर्ति स्थापना 5 सितंबर को दोपहर 4 बजे की जाएगी। साथ ही प्रतिदिन रात्रि 8 बजे महाआरती व महाप्रसादी का आयोजन होगा। इसके साथ ही पर्व के दिनों में एक दिन भोजन महाप्रसादी का आयोजन भी रखा गया है। महाआरती पश्चात अन्य कार्यक्रम सुन्दरकांड, हनुमान स्वरूप, कवि सम्मेलन आयोजन भी प्रस्तावित है। ग्यारह दिवसीय इस आयोजन मे पेटलावद हादसे की प्रथम पुण्यतिथि 12 सितंबर को महाआरती के समय प्रतिदिन ढोल का वादन नहीं किया जाएगा न ही महाप्रसादी का वितरण होगा बल्कि श्रद्धांजलि स्वरूप दीपयज्ञ का आयोजन होगा। इसी दिन आयोजकों द्वारा मरणोपरांत नेत्रदान की घोषणा की जाना है सुभाष मार्ग मित्र मंडल ने अधिक से अधिक संख्या में महाआरती व कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए नगरवासियों से अपील की है।