सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बाहर ग्रामीण महिला का करवाया प्रसव

- Advertisement -

हरीश राठौड़, पेटलावद
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बाहर एक ग्रामीण महिला का प्रसव करवाया गया। परिजन महिलों को निजी वाहन से अस्पताल लाए थे किंतु अस्पताल में पहुंचने के पहले ही प्रसव हो गया, तभी अस्पताल में ड्यूटी कर रही नर्स कंचन काग ने मानवता दिखाते हुए गेट के बाहर आ कर ही सफल प्रसव करवाया।
जानकारी के अनुसार शैम्पू निमजी माल उम्र 25 वर्ष निवासी भेरूपाड़ा,तहसील थांदला को प्रसव के लिए परिजन पेटलावद अस्पताल ले कर आए। इसके पूर्व परिजनों ने जननी एक्सप्रेस बुलवाने के लिए कई बार फोन लगाया किंतु पहले फोन नहीं लगा और जब बात हुई तो डेढ़ घंटे बाद वाहन मौके पर पहुंच सकता है तभी परिजनों ने ताबड़तौड निजी वाहन की व्यवस्था कर पेटलावद अस्पताल लाए. किंतु अस्पताल में प्रवेश करने के पूर्व ही गाड़ी से नीचे उतारते ही प्रसव हो गया। जिस पर साथ में आई महिलाओं ने साड़ी का परदा बनाया और तुरंत ही ड्यूटी पर तैनात नर्स कंचन काग मौके पर प्रसव सामग्री ले कर पहुंची और पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया, जिसके बाद मॉ और बेटे को अंदर ले गए।.