शिवपुराण में भगवान शिव की लीलाओं का किया बखान

- Advertisement -

हरीश राठौड़, पेटलावद
शिवपुराण में भगवान शिव की लीलाओं के साथ मनुष्य को किस प्रकार जीवन जीना चाहिए और प्रभु की भक्ति कर मोक्ष मार्ग कैसे प्राप्त किया जा सकता है। इस बात का विवरण मिलता है। शिवपुराण का पठन और पाठन मोक्ष को प्रदान करने वाला है। यह बात शिवपुराण कथा वाचक पं.प्रफुल्ल शुक्ला ने शिवपुराण कथा के प्रथम दिन व्यक्त किए। शनिवार को श्रावण माह प्रारंभ होने के साथ ही स्थानीय निलकंठेश्वर महादेव मंदिर पर शिवपुराण कथा का भी शुभारंभ हुआ जिसका वाचन 15 दिन तक किया जाएगा। कथा प्रारंभ होने के पहले श्रद्वालुजन कथावाचक पं.शुक्ला और पौथी को शोभायात्रा के रूप में सम्मान से मंदिर पर लाया गया। इसके पश्चात कथा प्रारंभ हुई। गौरतलब है कि स्थानीय निलकंठेश्वर महादेव मंदिर पर लगभग 40 वर्ष से श्रावण माह में कथा का वाचन हो रहा है। इसके पूर्व यहां पर पं.भीमाशंकर शुक्ला और उनके बाद उनके पुत्र पं. हरिकृष्ण शुक्ला और अब उनके पौत्र पं.प्रफुल्ल शुक्ला कथा का वाचन कर रहे है। कथा का लाभ लेने के लिए सैकड़ोजन प्रतिदिन पहुंच रहे है।