“शबाब” पर आया “श्री” “भैरवनाथ” “मवेशी” “मेला”, उमडी “भीड”, “हजारों” ने की “शिरकत”..

0

सलमान शैख़, पेटलावद
नगर परिषद के तत्वावधान में चल रहे श्री भैरवनाथ मवेशी मेले में सोमवार को साप्ताहिक हाट बाजार में दोपहर के समय बडी संख्या में ग्रामीणों ने मेला देखा।
विधानसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता के चलते ऐसा लग रहा था कि मेले के रंग इस बार फीके फीके ही रहेंगे, लेकिन आज साप्ताहिक हाट में आये हजारो ग्रामीणों ने यह साबित कर दिया कि चाहे चुनाव हो या फिर कोई कार्यक्रम हो, उन्हें तो सिर्फ आनन्द लेना है। उन्हें चुनाव से कोई मतलब नही, वह ग्रामीण तो केवल अपनी परम्पराओ का निर्वहन कर रहे है।
बता दे कि शुरुआती दिन मेला दुकानदारों के लिए ग्राहकी कि दृष्टि से मंदा रहा। जिसके बाद आज सोमवार को मेले में अपना रंग जमा रहा ओर ग्रामीणों ने दुकानदारों से जमकर खरीदी भी की। अब आचार संहिता पर यह मेला भारी पड़ता दिख रहा है।
हालांकि मेले में पुलिस ओर प्रशासन ने सुरक्षा के विशेष पुख्ता इंतजाम किए हैं। ग्रामीण ईलाके से हजारों लोग मेला मैदान में पहुंचे ओर झूलों से लेकर अन्य सभी मनोरंजक साधनों का पूरा आनंद लिया। ग्रामीणो इलाकों से आए लोग यहां झूला सेक्टर व खाने-पान सेक्टर में आनंद लेते दिखे। हांलाकी नपं की व्यवस्थाओं से लोग खासे संतुष्ट भी रहे। लोग बड़ी नाव, टोकरी झुला, टेढ़ा झूला, रेल आदि में झूले। बच्चों के लिए मिक्की माउस, छोटी नाव, चकरी, जादू, बोटिंग, छोटी ट्रैन भी मेले में आया हुआ हैं। प्रशासनिक अधिकारी सुरक्षा की दृष्टि से मेले पर सतत निगाह रखे हुए हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.