विश्व मंगल धाम तारखेड़ी की टीम ने मटकी फोड़ स्पर्धा में जीते 31000 रुपए

May

हरीश राठौड़, पेटलावद
कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर नगर में विभिन्न स्थानों पर दही हांडी प्रतियोगिता और अन्य धार्मिक आयोजन रखे गए जिसमें मुख्य रूप से पुराना बस स्टैंड और नया बस स्टैंड पर मटकी फोड़ प्रतियोगिता के साथ साथ पुराना बस स्टैंड पर इंदौर व गुजरात के कलाकारों ने भजनों की धुन पर आकर्षक कृष्ण लीला की प्रस्तुति दी, जिसने सभी का मन मोह लिया। वहीं नया बस स्टैंड पर आदिवासी लोक गीत गायक शशांक तिवारी ने भजनों से समां बांध दिया। इसके साथ ही देर रात्रि में 20 फीट ऊंची बंधी मटकी उतारने की प्रतियोगिता प्रारंभ हुई जिसमें विश्वमंगल धाम तारखेड़ी की टीम ने मटकी फोड़ कर 3100 रूपए का इनाम जीता। देर रात्रि में सभी जगह महाआरती का आयोजन रखा गया। इसके साथ ही नगर के प्राचीन राधा कृष्ण मंदिर पर भी भगवान का आकर्षक श्रंगार किया गया तथा यहां पर भी भगवान कृष्ण की लीलाओं से संबंधित विभिन्न आयोजन किए गए। आयोजन कर्ता पं.रितेश जोशी ने बताया कि परंपरा क निर्वहन करते हुए प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी प्राचीन राधा कृष्ण मंदिर पर रात 12 बजे भगवान कृष्ण की आरती उतारकर माखन-मिश्री का प्रसाद वितरित किया गया। इसके साथ ही नंद उत्सव का आयोजन भी रखा गया।