कृष्ण जन्माष्टमी पर हुए आयोजन, बच्चों ने केक काटकर मनाया जन्मदिन

- Advertisement -

राज सरतलिया, पारा
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर मटकी फोड एवं फेंसी ड्रैस प्रतियोगिता का आयोजन श्रीकृष्ण मित्र मंडल के द्वारा किया गया जिसमें सर्वप्रथम अतिथी रमणलाल पंचाल, डूंगरसिंह राठौड, फकीरचंद्र राठौड़, गोपाल प्रजापति, हरिओम सरतालिया, राजमल राठौड, नरेंद्र व्होरा के द्वारा भगवान की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन गया। उसके पश्चात फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता हुई जिसमे छोटे छोटे बच्चे भगवान राधा कृष्ण के अवतार बन कर आये थे जिसमें प्रथम पुरस्कार शुभ छाजेड, द्वितीय पुरस्कार कान्हा सोनी, जयश्री सोनी, तृतीय पुरस्कार स्तुति प्रजापति को मिला जिसके बाद मटकी फोड़ प्रतियोगिता हुई। इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार परमानन्द प्रजापति, द्वितीय पुरस्कार गौतम राठौड, तृतीय पुरस्कार रितिक राठौड़, को समिति के अध्यक्ष परमानन्द प्रजापति, उपाध्यक्ष अंकित चौहन, महामंत्री प्रियांश व्होरा, कोषाध्यक्ष नवनीत राठौड, प्रचार मंत्री शुभम सोनी पुरस्कार दिया गया एंव राम मंदिर पर रामायण मंडल के द्वारा भजन की प्रस्तुत दी गई व जन्मोत्सव की महाआरती उतारी गइ।