भैरवनाथ मवेशी मेले में बोली विधायक- मेला हमारी संस्कृति को जीवित रखने का माध्यम

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
भैरवनाथ मवेशी मेले का शुभारंभ भगवान भैरवनाथ की पूजा अर्चना और आरती के साथ किया गया, जिसके पश्चात अतिथियों द्वारा रीबीन कांट कर मेला का शुभारंभ किया गया। 10 दिवसीय भैरवनाथ मवेशी मेले के शुभारंभ अवसर पर विधायक निर्मला भूरिया ने कहा कि मेले हमारी संस्कृति का प्रतीक है। यह हमारी संस्कृति को जीवित रखने का माध्यम है। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष दौलत भावसार ने कहा मेले का परंपरा आदि अनादिकाल से है यहां मेले में सामाजिक समरसता का समावेश दिखता है। इस मौके पर विशेष अतिथि के रूप में एसडीएम सीएस सोलंकी और नप अध्यक्ष संगीता विनोद भंडारी भी उपस्थित थे। इस अवसर पर पूर्व नपं अध्यक्ष एवं एल्डरमैन विनोद भंडारी, उपाध्यक्ष आजाद गुगलिया, सीएमओ एलएस डोडिया, राष्ट्रीयस्वयं सेवक संघ के आकाश चौहान, उपभोक्ता भंडार अध्यक्ष अनोखीलाल मेहता, जिला उपाध्यक्ष हेमंत भट्ट, जितेंद्र मेहता, सह मेला प्रभारी आनंद विजयसिंह राठौर, शंकर राठौर, राजेश यादव,राजू सतोगिया, प्रकाश मुलेवा, भारत सिंह चौहान, व्यवस्था प्रभारी आराधना डामोर, माया सतोगिया आदि उपस्थित थे। पूजन विधि प्रफुल्ल शुक्ला और अनिल वैरागी ने संपन्न करवाई। 10 दिवसीय मेले में कई आयोजन होंगे, जिसमें मुख्य आकर्षण कवि सम्मेलन रहेगा। मेला प्रारंभ होते ही पंपावती नदी में एलम डालकर साफ सफाई भी की गई साथ ही कीटनाशक पाउडर का छिडकाव भी किया गया।