ब्लड बैंक थांदला का 100वें रक्त दाता बने एसडीएम दर्रो

0

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
ब्लड बैंक ग्रुप द्वारा विगत 4 माह से दृढ़ संकल्पी होकर नि:स्वार्थ भाव से रक्तदान की विशेष मुहिम चलाई जा रही है। आज ब्लड बैंक समूह द्वारा अपना 100वां रक्तदान किया गया जिसके रक्तदाता अनुविभागीय अधिकारी सत्यनारायण दर्रो बने। मिशन हॉस्पिटल में ब्लड की जरुरत पडऩे पर थांदला ब्लड बैंक के सदस्यों ने स्थानीय सत्यनारायण दर्रो से सम्पर्क किया जो उन्होंने सहर्ष स्वीकारते किया और तुरंत मिशन अस्पताल पहुंच कर रक्तदान किया। ब्लड बैंक द्वारा विगत चार माह पूर्व चलाई जा रही इस योजना का यह 100वां रक्तदान था। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी ने ब्लड बैंक के कार्य की प्रशंसा करते हुए इसे मानव सेवा का श्रेष्ठ विकल्प बताया। उनके द्वारा रक्तदान अवसर पर और ब्लड बैंक के 100वां रक्तदान होने से डॉ मारकुस डामोर, ब्लड बैंक के संचालक मनीष बघेल, अजय सेठिया, गोलू उपाध्याय, प्रशांत उपाध्याय, पवन नाहर एवं मिसन हॉस्पिटल का स्टाफ तथा विकास रावत, मीडिया साथी जावेद खान, शाहिद खान मौजूद था। ब्लड बैंक के 100वें रक्तदान पर सदस्यों द्वारा अपील की गई है कि अधिक से अधिक नागरिक रक्तदान के इस मिशन से जुड़े रक्तदान करें और रक्तदान करवाये। हमारे इस प्रयास से किसी की जिंदगी बचाई जा सकती है और उसका घर उजडऩे से बच सकता है।
जल्द ही लगेंगे रक्तदान परीक्षण शिविर और युवाओं को जोडऩे के होंगे प्रयास
ब्लड बैंक के संचालको ने बताया कि बहुत जल्द ब्लड बैंक के माध्यम से 100 रक्तदान होने की खुशी में नगर के कुछ स्थानों और स्कूल कॉलेजो में रक्तदान परीक्षण शिविर आयोजित कर रक्तदान के फायदों को जनता तक पहुंचाएगी। इसी के साथ युवा रक्तदाताओं को रक्तदुत के रूप में जोड़ा जाएगा जिससे आवश्यकता पडऩे पर उनसे सम्पर्क कर रक्तदान करवाया जा सके। अभी इस ग्रुप में 400 के लगभग सदस्य है जिनके द्वारा आवश्यकता पडऩे पर प्रदेश के साथ आसपास के राज्यों में भी पहुंच कर रक्तदान किया जाता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.