निलकंठेश्वर महादेव मंदिर में भजनों से झूमे भक्त

- Advertisement -

15 झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
पेटलावद। भोला तेरी भांग में घोटत घोटत हारी जैसे भजनों पर भक्तों ने झूम कर श्रावण मास के दूसरे सोमवार की शाम निलकंठेश्वर महादेव मंदिर पर भजन संध्या का आनंद लिया। नगर के निलकंठेश्वर महादेव मंदिर पर श्रावण के दूसरे सोमवार की शाम भगवान निलकंठेश्वर का अर्धनारीनटेश्वर रूप में श्रंृगार किया गया और भजन संध्या का आयेाजन रखा गया, जिसमें महिलाओं की संख्या सर्वाधिक थी। महिलाओं की लाइन मंदिर परिसर से प्रारंभ हो कर मुख्य मार्ग तक पहुंच गई थी। वहीं रात्रि 8 बजे महाआरती के पश्चात भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें महाकाल ग्रुप रतलाम के द्वारा भक्तिपूर्ण भजनों की प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया, जहां भक्त भाव विभोर हो गए और भजनों की धुन पर नाचने गाने लगे। इसके साथ ही निलकंठेश्वर मित्र मंडल के द्वारा अंत में महाप्रसादी वितरण किया गया।