पेटलावद में सफाईकर्मियों का सम्मान करते हुए मंडल के सदस्य और अतिथि.-पेटलावद में आरती का आयोजन किया गया.
झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
नवरात्रि महोत्सव का रंग चढ़ता जा रहा है। नगर में दर्जनों स्थानों पर प्रतिदिन रात्रि में गरबों का आयोजन हो रहा है, उत्साह बढ़ता जा रहा है। युवक और युवतियां समूह बनाकर प्रतिदिन गरबों की प्रस्तुति दे रहे हैं। इसी क्रम में झंडा बाजार में अनूठी पहल करते हुए गरबों के साथ साथ सामाजिक सेवा कार्य करने वालों का सम्मान भी किया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार को रात्रि में नप के सफाई कर्मियों का सम्मान किया गया। रिद्घि-सिद्घि विनायक मंडल के सदस्यों का कहना है सफाईकर्मी प्रतिदन नगर को स्वच्छ व सुंदर बनाने में अपना पूरा पूरा योगदान देते है, इसलिए मंडल द्वारा इनका सम्मान किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में नगर निरीक्षक करणी सिंह शक्तावत उपस्थित थे। महाआरती का लाभ हरि पाटीदार ने लिया। इसके साथ ही युवक युवतियों ने गरबों की प्रस्तुति दी। इसके साथ ही सिर्वी मोहल्ले में भी गरबों का रंग चढऩे लगा है, जहां पर भी आरती के साथ गरबों का आयोजन रखा जा रहा है। इसी तरह ब्लाक कालोनी, गांधीचौक, नया बस स्टैंड पर भी गरबों का आयोजन किया जा रहा है.