नप ने सफाई अभियान चलाकर की नाले-नालियों सफाई

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
अब बारिश में नालो से निकलने वाला पानी ओवरफ्लो नही होगा, क्योकिं नपं ने विशेष सफाई अभियान शुरू किया है। जिसमें सभी वार्डो में नाले-नालियो की सफाई की जा रही है। स्वच्छता निरीक्षक आनंदविजयसिंह राठौर ने बताया कि बारिश से पूर्व नगर परिषद ने नाले-नालियों की सफाई के लिए विशेष अभियान चलाया है यह अभियान निरंतर जारी रहेगाजिससे आने वाले दिनो में बारिश होने पर बारिश का पानी सडक़ पर न आते हुए सीधा नाले से होकर गुजरेगा। इसके लिए हर दिन नपं कर्मचारियों की टीम अलग-अलग स्थानों में घूमकर सफाई कर रही है। रायपुरिया-पेटलावद मार्ग पर के किनारे बने नाले में काफी कचरा-कूटा इकठ्ठा हो गया, यहां कर्मचारियों ने मिलकर पूरे नाले की सफाई की। इसके बाद टीम माधव कॉलोनी स्थित नाले में पहुंची। जहां काफी गंदगी थी। जिसे जेसीबी की सहायता से निकाली गई।