नगर पंचायत चुनाव को लेकर कांग्रेस हुई सक्रिय दी कार्यकर्ताओं को नसीहत

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
नगर परिषद चुनाव को लेकर कांग्रेस इस बार ज्यादा सक्रिय दिखाई दे रही है। वहीं भाजपा पार्टी अभी तक सक्रिय नहीं हुई किंतु चुनाव में अध्यक्ष की दावेदारी करने वाले अधिक सक्रिय दिखाई दे रहे है। कांग्रेस में लगातार बैठकों का दौर अभी से प्रारंभ हो गया है यहां तक कि सांसद ने भी एक बैठक ले ली किंतु वे मीडिया के सामने नगर परिषद चुनाव की बात करने से बचते रहे। वहीं एक बार पुन: जिले के पदाधिकारियों के साथ नगर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की एक और बैठक संपन्न हुई जिसमें आगामी रणनीति बनाने के साथ साथ भीतराघात करने वालों के बारे में भी खुल कर चर्चा हुई जिसमें कार्यकर्ताओं का कहना रहा है कि जो भी पार्टी के साथ आना चाहता है वह खुले दिल व दिमाग से आए। युवा कांग्रेसी विक्रांत भूरिया ने कहा कि हमें मिलकर चुनाव लडऩा है। कांग्रेस कभी हारी नहीं है केवल अपनों के असहयोग के कारण पिछड़े है। इस बार हमें एकजुट होकर प्रचार प्रसार करना है। इसके साथ ही अन्य वक्ताओं ने भी अपनी बात रखी। वहीं 1 अप्रैल को एक और बैठक रखने का निर्णय लिया गया, जिसमें अध्यक्ष पद के दावेदार अपनी दावेदारी प्रस्तुत करेंगे। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष कलावती भूरिया, कांग्रेस जिलाध्यक्ष निर्मल मेहता, जिला पंचायत उपाध्यक्ष चंद्रवीरसिंह राठौर, जिला पंचायत सदस्य कलावती गेहलोत, पूर्व विधायक वालसिंह मेड़ा,राजेंद्र व्यास, प्रकाश रांका, ब्लाक अध्यक्ष मन्नालाल हामड़, सुरेश मुथा,बाबूलाल मुलेवा, बाबूलाल काग, प्रदीप परमार,मुकेश भटेवरा, चंदु राठौड़, आशीष मूथा,जीवन ठाकुर,गोलू हामड़ आदि उपस्थित थे।