डोल ग्यारस पर एस डी एम ने पूजा अर्चना कर किया होलकर स्टेट परम्परा का निर्वहन

- Advertisement -

पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट

होलकर स्टेट के जमाने से चली आ रही पुरातन परंपरा का निर्वहन करते हुए डोल ग्यारस का त्योहार के उपलक्ष्य में भगवान श्रीकृष्ण एवं नारायण की आकर्षक झांकियां पूरे नगर में भ्रमण करते हुए तहसील कार्यालय पहुंची जहां पर एसडीएम सीएस सोलंकी एवं प्रभारी तहसीलदार धनजी गरवाल के द्वारा अपने स्टाफ सहित पूजा अर्चना कर आरती उतारी एवं प्रसादी ग्रहण की। इस अवसर पर बडा रामजी मंदिर की झांकी के साथ पंडित पुरुषोत्तम सामवेदी अंबिका चौक स्थित स्थित राम मंदिर की झांकी के साथ पंडित दुर्गेश नंदन वेरागी, सुभाष मार्ग स्थित राधा कृष्ण मंदिर की झांकी के साथ पंडित रितेश जोशी एवं रामोला स्थित राम मंदिर की झांकी के साथ पंडित अशोक जोशी उपस्थित थे। जिन्होंने वैदिक मंत्रोचार के साथ पूजा अर्चना संपन्न करवाई।