महिलाओं के लिए वरदान साबित हो रही है उज्जवला योजना: सांसद प्रतिनिधि काॅसवा

- Advertisement -

जितेंद्र राठौर@ झकनावदा
भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 71 वे जन्मदिवस को आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में भारतीय जनता पार्टी पूरे देश में मना रही है इसी क्रम में आज दिनांक 18/09/2021 को झकनावदा में योग माया भारत गैस एजेंसी पर निशुल्क गैस कनेक्शन का वितरण कार्यक्रम रखा गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सांसद प्रतिनिधि राजेश काॅसवा,विशेष अतिथि भाजपा जिला उपाध्यक्ष देवकुॅवर पडियार व रायपुरिया मंडल महामंत्री ओमप्रकाश राठौर सेमरोड उपस्थित हुवे। अतिथियों द्वारा सर्वप्रथम मां शारदा के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का योग माया भारत गैस एजेंसी के संचालक राधा बर्फा द्वारा स्वागत किया गया एवं अतिथियों का फूल माला पहनाकर स्वागत भी किया गया कार्यक्रम में उपस्थित हितग्राहियों को संबोधित करते हुए सांसद प्रतिनिधि राजेश काॅसवा ने कहा कि महिलाओं के लिए वरदान साबित हो रही है प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना जिससे महिलाओं को चूल्हे में धुए से निजात मिलेगी जिसके कारण उनके स्वास्थ्य पर कोई विपरीत असर भी नहीं पड़ेगा। एवं प्रथम चरण में 71 लाख 51 हजार हितग्राहियों को हमारे देश के प्रधानमंत्री जी एवं प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह जी द्वारा निशुल्क गैस कनेक्शन वितरण किए जा रहे हैं इसी प्रकार कार्यक्रम को भाजपा जिला उपाध्यक्ष देवकुॅवर पडियार द्वारा संबोधित करते हुए कहा कि इस योजना से ग्रामीण अंचल की गरीब आदिवासी महिलाओं को लकड़ी व कंण्डो के लिए जंगल जंगल नहीं भटकना पड़ेगा वह निशुल्क मिल रहे गैस कनेक्शनों से महिलाओं को लाभ मिलेगा एवं इसके पूर्व में रही पूर्ववर्ती सरकारों द्वारा महिलाओं के लिए ऐसी कोई जन हितेषी योजनाएं नहीं चलाई है इस प्रकार की योजनाएं सिर्फ सिर्फ भारतीय जनता पार्टी की सरकार व देश के प्रधानमंत्री जी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री जी द्वारा चलाई जा रही है एवं महिलाओं का सम्मान किया जा रहा है इसके बाद निशुल्क गैस कनेक्शनों का वितरण अतिथियों द्वारा किया गया। योगमाया भारत गैस एजेंसी द्वारा आज 50 गैस कनेक्शन निशुल्क वितरण किए गए। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि राजेश काॅसवा,भारतीय जनता पार्टी जिला उपाध्यक्ष देवकुंवर पडियार, भारतीय जनता पार्टी रायपुरिया मंडल महामंत्री ओमप्रकाश राठौर सेमरोड, मंडल मंत्री विक्रम निनामा धोलीखाली, वरिष्ठ भाजपा नेता मांगीलाल पडियार एवं भाजपा युवा नेता विकास जोशी एवं मीडिया के साथीगण मनीष कुमट, संजय व्यास, गोपाल मिस्त्री आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन हरिराम पडियार ने किया एवं कार्यक्रम का आभार योग माया गैस एजेंसी की संचालक राधा बर्फा ने माना।