जिला स्तरीय कृषक उत्पादन संघ का होगा गठन

May

पेटलावद। उद्यानिकी कृषक उत्पादन संघ का गठन अब पेटलावद में भी किया जा रहा है। यह एफपीओ 500 किसानों का संघ होगा, किसानों द्वारा उद्यानिकी फसलों का अधिक उत्पादन होने उचित मूल्य,बाजार भाव नहीं मिलने से किसान अब अपना खुद का एक जिला स्तरीय कृषक उत्पादन संघ का गठन किया जा रहा है जिससे की अब किसानों को मंडी के अलावा संघ के माध्यम से अच्छे दाम पर किसान अपने फसल को बेच सकता है और अधिक मूल्य प्राप्त कर अपना आय बढ़ा सकता है। एफपीओ संघ में सदस्यता के लिए 1 हजार रुपए अंशपूंजी के रूप में और 100 रूपए पंजीयन शुल्क राशि जमा कर किसान अपनी सदस्यता ले सकते है।
संघ का उदेश्य
संघ का उद्ेश्य है कि किसानों को बड़े बाजार चैनल से जोडऩा है किसानों के फसलों को समय पर उचित मूल्य में बेचना, वाहन एवं भंडार गृह आदि का सुविधा प्रदान करना, बिचौलियों से बचाना और उचित दाम दिलाना तथा तकनीकी जानकारी देना है।