शिविर में अधिकारियों ने ग्रामीणों की समस्याओं से संबंधित आवेदन लिए, स्थानीय स्तर की समस्याओं का मौके पर ही निराकरण किया

- Advertisement -

वीरेंद्र बसेर, घुघरी

मंगलवार को घुघरी पंचायत व रुनजी में मुख्यमंत्री जनअभियान के तहत शिविर आयोजित किया गया। जिसमें सभी विभाग के अधिकारियो ने ग्रामीणों की स्थानीय व अन्य समस्याओं के आवेदन लिए अधिकारियों द्वारा स्थानीय स्तर की कई समस्याओ का निराकरण तुरन्त कर दिया।

शिविर में घुघरी पंचायत में विभिन्न प्रकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के 43 आवेदन आए वही रूनजी पंचायत में पेंशन के चार, कर्मकार के तीन, सम्बल के दो, किसान सम्मान निधि के 22 आवेदन आये। शिविर में एस. डी.ओ.पी.डब्लू.डी. रेशम गामड़, लोकेश सोलंकी,सचिव गोपालदास बैरागी,घुघरी सरपंच मंजूड़ी मालिवाड, उपसरपंच भारतसिंह राठौर,रुनजी सरपंच काली मैडा, पटवारी राजाराम मैडा, सीएचओ आशीष राणा,लुणचंद कटारा,सुखराम वसुनिया सहित विभिन्न विभाग के अधिकारी मौजूद थे।