ग्रामीणों ने एसडीएम को शासकीय भूमि पर अतिक्रमण हटाने को लेकर सौंपा ज्ञापन

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
ग्राम चारणकोटड़ा के ग्रामीणों ने एसडीएम को एक ज्ञापन सौंपते हुए ग्राम पंचायत की शासकीय भूमि सर्वे नंबर 140-7 पर स्टोन क्रेशन मशीन लगाने की अनुमति नहीं देने बाबत मांग की है। आपत्ति दर्ज कराते हुए ग्रामीणों ने बताया कि स्टोन क्रेशन हेतु जो भूमि मांगी गई है, उसके आसपास हम गरीब आदिवासियों के मकान बने हुए है। वहीं उक्त भूमि से मात्र 300 मीटर की दूरी पर शासकीय माध्यमिक शाला संचालित की जा रही है। वहीं उक्त सर्वे क्रमांक से माही मुख्य बांध की दूरी मात्र 500 मीटर है। वहीं इस भूमि पर चारणकोटडा केे दबंग युवक ने कब्जा कर लिया है। इसका अतिक्रमण हटाना भी आवश्यक है वहीं इसी सर्वे नंबर में ग्रामीण यांत्रिक सेवा द्वारा पशुओं को पानी पिलाने हेतु लाखों रूपए के दो तालाब बनाए हुए है जिनमें पानी भरा हुआ है तथा पशु-पक्षी वहीं गर्मी में एकत्रित होकर इस तालाब से पानी प्यास बुझाते है। इसके साथ ही चार हेक्टयर भूमि खुली पड़ी हुई है जिस पर स्टोन क्रेशर लगाया जा रहा है जबकि इस भूमि पर गांव के पशु चरने जाते है। इसलिए ग्रामीणों ने मांग की है कि गउमाता के चरने के लिए, ग्रामीणों को प्रदूषण से मुक्त रखने और स्कूली छात्र छात्राओं के भविष्य को देखते हुए उक्त भूमि पर स्टोन क्रेशर की अनुमति नहीं दी जाए। इस मौके पर ग्राम पंचायत की उपसरपंच सुनीता चारण, ग्रामीण धन्नालाल, खीमा, कैलाश, मयाराम, लक्ष्मण, हवजी, नानजी मेड़ा आदि उपस्थित थे। एसडीएम हर्षल पंचोली ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि इस मामले में जांच पड़ताल कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
ग्रामीणों द्वारा एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए व चर्चा करते हुए.